साहित्य परब-2022: राममाधव बोले- राम वनगमन पथ पर नहीं होनी चाहिए राजनीति पढ़ें और क्या कहा
साहित्य परब-2022: राममाधव बोले- राम वनगमन पथ पर नहीं होनी चाहिए राजनीति पढ़ें और क्या कहा
Raipur News: आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य राममाधव रविवार को रायपुर आए. वे राजधानी में आयोजित दो दिवसीय साहित्य परब-2022 में मुख्य अतिथि व वक्ता के तौर पर शामिल हुए. राम माधव ने राम वनगमन पथ की तारीफ करते हुए कहा कि राम भारत की आत्मा हैं. हमारी वर्षों पुरानी संस्कृति को बढ़ावा देना अच्छी बात है.
हाइलाइट्सरायपुर लिटफेस्ट सोसायटी के दो दिवसीय के साहित्य परब के आयोजन में हुए शामिलराम भारत की आत्मा हैं, हमारी वर्षों पुरानी संस्कृति को बढ़ावा देना अच्छी बात
रायपुर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति (National Executive Committee) के सदस्य राम माधव ने कहा है कि कांग्रेस ने 1945 से ही गांधी जी के सुझाव सुनने बंद कर दिये थे. राम माधव ने कहा कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) कांग्रेस (Congress) को राजनीति छोड़ने के लिए कहते थे, लेकिन अभी भी कांग्रेस एक राजनीतिक दल है. इस मौके पर माधव ने राम वनगमन पथ की भी तारीफ की. संघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य माधव राजधानी के जेल रोड स्थित एक होटल में आयोजित साहित्य परब- 2022 के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे.
राम वनगमन पथ की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि पथ के तीर्थं का जीर्णोद्धार अच्छी बात है, लेकिन इसे राजनीतिक रूप नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अनंत काल से राम भारत की आत्मा हैं. वह चाहे अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो या वनगमन पथ हो, या अन्य मंदिरों के जीर्णोद्धार की बात हो, यह अच्छा प्रयास है. हमारी वर्षों पुरानी संस्कृति को बढ़ावा देना अच्छी बात है.
छत्तीसगढ़ः बिलासपुर में बिजली बिल क्लेक्शन सेंटर में 13 लाख रुपये लूट मामले में नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार आपके शहर से (रायपुर) छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब रायपुर कवर्धा कांकेर कोंडागांव कोरबा कोरिया गरियाबंद जशपुर जांजगीर दंतेवाड़ा दुर्ग धमतरी नारायणपुर बलरामपुर-रामानुजगंज बलौदा बाजार बस्तर बालोद बिलासपुर बीजापुर बेमेतरा महासमुंद मुंगेली राजनांदगांव रायगढ़ रायपुर सरगुजा सुकमा सूरजपुर
छत्तीसगढ़ी म पढ़व- घर म एक ठन गाय नहीं बाय!
जाति के जंजाल में फिर फंसा जोगी परिवार, फर्जी प्रमाण पत्र मामले में बहु ऋचा जोगी पर FIR
छत्तीसगढ़ी म पढ़व: कका-भतीजा के गोठ
छत्तीसगढ़ः बिलासपुर में बिजली विभाग के बिल क्लेक्शन सेंटर से 13 लाख रुपये लूटकर ले गए लुटेरे
छत्तीसगढ़: मोबाइल चालू था और जंगल में छात्रा से हो रहा था रेप, चीख सुन लोकेशन ट्रेस कर पहुंची पुलिस, आरोपी गिरफ्तार
न जॉब दे रहा था और न पैसे लौटा रहा था, सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करनेवाला गिरफ्तार
छत्तीसगढ़: घर से स्कूल जा रही नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया रेप, आरोपी युवक गिरफ्तार
'छत्तीसगढ़िया ओलंपिक' का मैदान बना मौत का अखाड़ा! एक और कबड्डी खिलाड़ी की मौत, अब तक कितने
कोरबाः कमरे में सिगड़ी जलाकर सो गए, गैस की चपेट में आने से 4 भाई-बहन बेहोश
छत्तीसगढ़ी कहिनी: जस बड़े बाबू तस बड़े दाई
छत्तीसगढ़: 9 करोड़ में बना 200 सीटों वाला वूमन हॉस्टल; मगर रहने के लिए केवल एक आवेदन छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब रायपुर कवर्धा कांकेर कोंडागांव कोरबा कोरिया गरियाबंद जशपुर जांजगीर दंतेवाड़ा दुर्ग धमतरी नारायणपुर बलरामपुर-रामानुजगंज बलौदा बाजार बस्तर बालोद बिलासपुर बीजापुर बेमेतरा महासमुंद मुंगेली राजनांदगांव रायगढ़ रायपुर सरगुजा सुकमा सूरजपुर
माधव ने गांधी परिवार के नेताओं पर कसा तंज
उन्होंने कहा कि वनगमन भगवान राम द्वारा राजनीतिक परित्याग का उदाहरण था, लेकिन यहां कोई छोड़ने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि गांधी जी कांग्रेस को रद्द करने की कामना रखते थे. लेकिन अभी भी कांग्रेस एक राजनीतिक दल है. राम माधव ने बगैर नाम लिए गांधी परिवार के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि लेकिन अब दूसरा गांधी उसे पूरा करने वाले हैं ऐसा लगता है. राम माधव ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि हमें राजनीतिक स्वतंत्रता मिली है, अभी सामाजिक और आर्थिक स्वतंत्रता चाहिए. हम उसी कुरीति से लड़ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में साहित्यिक प्रयोगधर्मिता पर मंथन
आरएसएस नेता राम माधव ने कहा कि जो हित की बात करे वही साहित्य है. सभी साहित्य लोक कल्याण की बात करते हैं. रायपुर लिटफेस्ट सोसायटी द्वारा दो दिन के साहित्य परब का आयोजन किया जा रहा है. प्रथम सत्र में समकालीन साहित्य में समाज व संस्कृति और दूसरे सत्र में छत्तीसगढ़ में साहित्यिक प्रयोगधर्मिता पर मंथन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि के कुलपति बल्देव भाई शर्मा ने की. विशिष्ट अतिथि आरएसएस के प्रांत प्रमुख और चिंतक डा. पूर्णेंदु सक्सेना रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Chhattisgarh Congress, Chhattisgarh governmentFIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 17:35 IST