महिला की छिपकर तस्वीरें लेने हमले का था आरोप कोर्ट ने व्‍यक्ति को बरी कर दिया जानें क्‍या है केस

दिल्ली की एक अदालत ( Delhi Court) ने एक पुरुष को एक महिला के निजी जीवन में ताक-झांक करने तथा उसे निर्वस्त्र करने के इरादे से उस पर हमला करने के आरोपों से बरी कर दिया है. अदालत ने कहा कि मामला बिना किसी सच्चाई के एक पूर्व नियोजित शिकायत पर आधारित प्रतीत होता है.

महिला की छिपकर तस्वीरें लेने हमले का था आरोप कोर्ट ने व्‍यक्ति को बरी कर दिया जानें क्‍या है केस
हाइलाइट्समहिला की छिपकर तस्‍वीरें लेने और उस हमला करने का था आरोपमहिला ने आरोपी पुरुष पर लगाए थे गंभीर आरोप, साबित नहीं कर पाई कोर्ट ने कहा- हमले के आरोप, लेकिन कोई सबूत नहीं पेश किया नई दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ( Delhi Court) ने एक पुरुष को एक महिला के निजी जीवन में ताक-झांक करने तथा उसे निर्वस्त्र करने के इरादे से उस पर हमला करने के आरोपों से बरी कर दिया है. अदालत ने कहा कि मामला बिना किसी सच्चाई के एक पूर्व नियोजित शिकायत पर आधारित प्रतीत होता है. अदालत बाबू साहब राय के खिलाफ मामले में सुनवाई कर रही थी. राय पर महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से उस पर हमला करने तथा महिला के नहाने के दौरान की तस्वीरें लेने का आरोप है. यह घटनाक्रम जुलाई 2012 से 11 नवंबर, 2016 के बीच का है. शिकायती महिला के अनुसार, राय ने महिला के साथ बदसलूकी भी की. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अल्का सिंह ने हाल में एक आदेश में कहा,‘अंतत: यह कहा जा सकता है कि शिकायती आरोपी के खिलाफ संदेह से परे मामले को साबित नहीं कर सकी और इसलिए आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 354बी, 354सी तथा 509 के तहत दर्ज अपराधों से बरी किया जाता है.’ अदालत के मुताबिक, महिला ने आरोप लगाया था कि राय ने महिला के साथ अनेक मौकों पर मारपीट की, लेकिन साक्ष्य के रूप में कोई चिकित्सीय दस्तावेज पेश नहीं किया गया. अदालत ने कहा कि शिकायती के पति के अलावा अभियोजन पक्ष ने अन्य किसी गवाह से पूछताछ नहीं की. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर Air Pollution से बचाने में कितने कारगर हैं एयर प्यूरीफायर? एक्सपर्ट से जानें हकीकत प्रदूषण ही प्रदूषण: वाहनों की रफ्तार थमी, पास की चीजें भी नहीं दिख रहीं; दिल्ली-NCR में बढ़ी परेशानी Delhi Air Pollution: GRAP-4 स्टेज लागू, ट्विन टावर का मलबा उठने का काम रुका डॉक्टरों की बॉन्ड नीति क्या है? मोदी सरकार अब क्यों लेने जा रही है इस पर बड़ा फैसला छावला गैंगरेप मर्डर केस: सजा-ए-मौत पाए 3 दोषियों की क्यों हुई रिहाई? सुप्रीम कोर्ट ने बताया कारण मांझी ने की थोड़ी-थोड़ी शराब पीने वालों की वकालत, बोले- 250 ग्राम पीने वालों को जेल नहीं भेजा जाना चाहिए छावला गैंगरेप में दोषियों को सजा-ए-मौत के बाद अब रिहाई, पढ़िए क्या कहा परिजनों और लड़ाई लड़ने वाले वकील ने दिल्ली: बुधवार से फिर खुलेंगे स्कूल, बिगड़ी हवा के बीच सरकार का फैसला, क्लास में कराएंगे सांस की एक्सरसाइज वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर के दौरान ओवैसी के ऊपर पथराव मामले में जांच रिपोर्ट आयी, ये है हकीकत गाजियाबाद में दो साल बाद हाफ मैराथन 13 को दिल्ली के आसमान में दिखा 'एलियंस' का यान! वायरल तस्वीर ने लोगों को चौंकाया, जानें सच राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi Court, Magistrate CourtFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 22:55 IST