Viral Video: जब हथिनी ने मनाया बर्थडे! मोमो का प्यारा वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा

असम में हाथियों से प्रेम करने वाले बिपिन कश्यप ने हाल ही में एक नन्ही पालतू हथिनी प्रियंशी, जिसे प्यार से ‘मोमो’ भी कहा जाता है, का जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर मोमो के लिए छोटा-सा जश्न रखा गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए. वीडियो में मोमो को बेहद मासूम अंदाज़ में देखा जा सकता है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. बिपिन कश्यप का हाथियों के प्रति प्यार और अपनापन लोगों का दिल जीत रहा है. सोशल मीडिया पर यूज़र्स मोमो को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और इस अनोखे जश्न की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Viral Video: जब हथिनी ने मनाया बर्थडे! मोमो का प्यारा वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा