Opinion: जब फायर फाइटर्स हमारे ‘तारणहार’ बने थे!

Heroic fire fighters story: नोएडा सेक्टर-150 में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर एक युवा सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल की मौत ने शहरी विकास और आपदा प्रबंधन की पोल खोल दी. पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ मौके पर मौजूद थे, लेकिन जान नहीं बच पाई. इसके उलट, 20 साल पहले अहमदाबाद की बाढ़ में फायर फाइटर्स ने उफनती नदी और डूबी नाव के बीच लेखक समेत चार लोगों की जान बचाई थी. यह कहानी सिर्फ एक हादसे की नहीं, बल्कि प्रशिक्षण, साहस, उपकरण और नेतृत्व के फर्क की है.

Opinion: जब फायर फाइटर्स हमारे ‘तारणहार’ बने थे!