OMG! इंसान ही नहीं मशीनों को भी लग रही गर्मी ट्रांसफार्मर को पंखे से ठंडक

Haryana Weather: हरियाणा के यमुनानगर में बिजली विभाग पावर ट्रांसफर के नीचे पानी का बंदोबस्त भी किया गया है. इसके अलावा, पाइप के जरिए पानी की फव्वारें भी बिजली की मशीन पर छोड़ी जा रही है.

OMG! इंसान ही नहीं मशीनों को भी लग रही गर्मी ट्रांसफार्मर को पंखे से ठंडक
परवेज खान यमुनानगर. हरियाणा में भीषण गर्मी (Haryana Weather) पड़ रही है. आलम यह है कि दिन में आसमान से आग बरस रही है. इंसान, जानवर से लेकर मशीनों पर भी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. बिजली विभाग पर भी बड़ी मुसीबत है. एक तरफ जहां बिजली (Power) की मांग बढ़ रही है. दूसरी तरफ बिजली कटौती भी बड़ा मसला है. सूबे के यमुनानगर में पेपर मिल में 66 केवी के पावर हाउस में ट्रांसफार्मर को बचाने के लिए पंखा और पाइप से पानी की फुहारें छोडी जा रही है. यहां पर तापमान ज्यादा होने से पावर हाउस में आग लगने का खतरा है और इसी कारण पंखा और पानी की फुहारें मशीनों और ट्रांसफार्मर की जा रही हैं, ताकि तापमान कंट्रोल किया जा सके. पावर ट्रांसफर के नीचे पानी का बंदोबस्त भी किया गया है. इसके अलावा, पाइप के जरिए पानी की फव्वारें भी बिजली की मशीन पर छोड़ी जा रही है. Manali Weather: गर्मी से झुलस रही दिल्ली, मनाली के रोहतांग पास में स्नोफॉल, टूरिस्ट का पैसा वसूल! पावर स्टेशन पर तैनात जूनियर इंजीनियर श्याम लाल ने बताया कि भीषण गर्मी का असर बिजली की मशीनरी पर भी पड़ रहा है. ज्यादा तापमान के चलते मशीन में आग न लग जाए, इसके लिए हमने तापमान को कम करने के लिए मशीन के नीचे पानी और फर्राटों के जरिए हवा दे रहे हैं, ताकि मशीन ठंडी रहे. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि बिजली की बचत करें और इस भीषण गर्मी में जरूरत के हिसाब से ही बिजली इस्तेमाल करें. ट्रांसफार्मर के लिए लगाया गया बड़ा पंखा. हरियाणा के यमुनानगर सहित अन्य जिलों में पारा 42 डिग्री से ऊपर चल रहा है. सिरसा में गुरुवार को अधिकतम पारा 49.2 डिग्री मापा गया था. हरियाणा में अब हल्की बारिश के आसार हैं और तापमान में हल्की गिरावट आएगी, लेकिन गर्मी से राहत फिलहाल नहीं मिलेगी. Tags: Haryana News Today, Haryana weather, Heat Wave, IMD forecast, Power CrisisFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 12:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed