पीएम मोदी ने देखा हाथ उठाए खड़ा बच्चा… बोले ‘तुम थक जाओगे मुझे फोटो दो मैं पत्र लिखकर भेजूंगा
पीएम मोदी ने देखा हाथ उठाए खड़ा बच्चा… बोले ‘तुम थक जाओगे मुझे फोटो दो मैं पत्र लिखकर भेजूंगा
भाजपा की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के प्रति अपने स्नेह और संवेदनशीलता का एक खास उदाहरण पेश किया. रैली के दौरान उन्होंने एक छोटे बच्चे को देखा जो लंबे समय तक हाथ उठाए खड़ा था. पीएम मोदी ने कहा, मैं देख रहा हूं कि एक बच्चा लंबे समय तक हाथ ऊपर उठाकर खड़ा है, आप थक जाओगे. मुझे उसका फोटो लाकर दो, पिच्छे अपना पता लिख देना, मैं उसे पत्र लिखूंगा. मैं SPG से अनुरोध करता हूं कि इस बच्चे का प्यार मुझे पहुंचाए.