घर में सफाई कर रही थी मां तभी मिली बेटी की सीक्रेट डायरी पढ़ते ही हो गई सन्न
DU Student Secret Diary: दिल्ली विश्वविद्यालय की 18 वर्षीय छात्रा की हत्या के पांच महीने बाद उसकी मां को किताबों के बीच छुपी उसकी डायरी मिली. इस डायरी में लिखे गए पत्र में छात्रा ने अपने बचपन से जुड़े एक ऐसे राज़ को दर्ज किया था, जिसे उसने जीवन भर छुपाए रखा... इसे पढ़कर परिवार भी सन्न रह गया.