अटल जी का वो सपना जिसे PM मोदी करेंगे पूरा जानें कितनों राज्यों को मिलेगा लाभ

Ken-Betwa Link Project : नदी जोड़ो परियोजना का सपना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा था लेकिन कुछ कारणों के चलते वह इसे पूरा नहीं कर पाए थे. इसके बाद यूपीए सरकार में भी कोई खास काम नहीं हुआ. लेकिन मोदी सरकार ने इसे क्रांतिकारी बदलाव माना. पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट को मंजूरी दी और राशि भी जारी कर दी.

अटल जी का वो सपना जिसे PM मोदी करेंगे पूरा जानें कितनों राज्यों को मिलेगा लाभ
भोपाल. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ो अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा कदम उठाया है. अपने तीसरे टर्म में वे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा लिंक परियोजना को पूरा करने जा रहे हैं. इसके लिए केंद्र सरकार ने 45 हजार करोड़ रुपए जारी कर‍ दिए हैं. केंद्र सरकार से लागत की 90 प्रतिशत राशि मिलने के बाद दोनों राज्य सरकारों को बकाया पांच-पांच प्रतिशत राशि देनी होगी. जानकारी के अनुसार संभवत: जुलाई में परियोजना का शिलान्यास अब केंद्र की नई सरकार द्वारा किया जाएगा. दरअसल इस परियोजना से दोनों ही राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र में जलसंकट दूर होगा और किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. लाखों किसानों को लाभ होगा. इससे मध्य प्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, विदिशा, सागर, शिवपुरी, दतिया और रायसेन जिलों को सीधा लाभ मिलेगा तो वहीं उत्तर प्रदेश के महोबा, बांदा, झांसी और ललितपुर लाभान्वित होंगे. परियोजना के मैदानी काम को शुरू करने की तैयारी भी तेज हो गई है. 15 मीटर से ऊंचा होगा दोधन बांध, बनने में लगेंगे 6 साल  इससे दोनों राज्‍यों के किसानों और जलसंकट से जूझ रहे दोनों ही राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र को बड़ा फायदा मिलेगा. इस योजना से बहुत बड़े क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी. इस परियोजना से किसानों की आय बढ़ेगी. सरकारी जानकारी के अनुसार इस परियोजना के अंतर्गत बनने वाले दोधन बांध के लिए तकनीकी निविदा पूरी हो गई है. इस बांध की ऊंचाई 15 मीटर से अधिक होगी. बांध के निर्माण करने में 6 साल का समय लग सकता है. इसके बाद उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 8.5 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचाई हो सकेगी. इस पूरे क्षेत्र में जलसंकट दूर होगा और लाखों लोगों को पेयजल की सुविधा मिलेगी. अभी यह क्षेत्र भारी जलसंकट से कई सालों से जूझ रहा है. एमपी के सीएम मोहन यादव बोले- इससे बुंदेलखंड को सिंचाई की सुविधा मिलेगी केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ो अभियान की संकल्पना को मूर्तरूप दे दिया है. उन्‍होंने केन-बेतवा लिंक परियोजना को स्वीकृति दी है. मध्य प्रदेश- उत्तर प्रदेश को 45 हजार करोड़ रुपए दिए हैं. इससे शूरवीरों की धरती बुंदेलखंड को सिंचाई की सुविधा मिलेगी और वहां जीवन सरल होगा. सूखे की मार झेलने वाले बुंदेलखंड में होगा बहुत बड़ा बदलाव केन-बेतवा लिंक परियोजना में मध्‍यप्रदेश की दो नदियों केन और बेतवा को आपस में जोड़कर बुंदेलखंड क्षेत्र के कई दशकों के जलसंकट दूर कर दिया जाएगा. इससे विद्युत उत्पादन और वाटर स्पोर्ट्स, वाटर ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने की योजना भी शामिल हैं. सबसे बड़ा लाभ बुंदेलखंड में सूखे की मार झेल रहे किसानों को होगा. इस क्षेत्र में फसल उत्पादन के साथ-साथ किसान और पशुपालकों की आय बढ़ेगी. Tags: Atal Bihari Vajpayee, Bundelkhand news, Modi Sarkar, MP News big news, PM Modi, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, Prime Minister Narendra Modi, UP news, UPA government, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 17:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed