खास मुहूर्त में लेनी होती है यह चमत्कारी गोली 100 साल से बांटने का दावा
खास मुहूर्त में लेनी होती है यह चमत्कारी गोली 100 साल से बांटने का दावा
Koppal Miracle Pill: कर्नाटक के कोप्पल एक ट्रेडिशनल डॉक्टर या वैद्य का दावा है कि उनका परिवार 100 वर्षों से अस्थमा की दवा दे रहा है. लोगों का इसपर भरोसा है, जिस वजह से वे दूर-दराज के क्षेत्रों से दवा लेने पहुंचते हैं.
कोप्पल. भारत चांद पर पहुंच गया है. मेडिकल के क्षेत्र में रोबोट से सर्जरी होने लगा है, लेकिन अभी भी देश के अनेक हिस्सों में हजारों लाखों की तादाद में लोग पारंपरिक तरीकों पर विश्वास जताते हैं. ऐसा ही एक मामला साइंस के क्षेत्र में पहला स्थान रखने वाले कर्नाटक में सामने आया है. कर्नाटक में कोप्पल जिले के एक गांव में शनिवार की सुबह सांस संबंधी समस्याओं, खासकर अस्थमा के इलाज के लिए जड़ी-बूटी निर्मित दवा लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों लोग उमड़ पड़े.
इस गांव का नाम कुटागनहल्ली है. यहां पारंपरिक चिकित्सक (वैद्य) अशोक राव कुलकर्णी द्वारा तैयार की गई ‘चमत्कारी गोली’ लेने के लिए कर्नाटक के कई हिस्सों, पड़ोसी महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के सभी राज्यों से लोग पहुंचे. कुलकर्णी के अनुसार, इस दवा को तब लिया जाता है जब चंद्रमा मृगशिरा नक्षत्र से आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करता है. दवा लेने का वास्तविक ‘मुहूर्त’ शनिवार सुबह 7.47 बजे का था.
100 साल से दवा देने का दावा
कुलकर्णी के परिवार ने दावा किया कि यह दवा हिंदू चंद्र कैलेंडर के ‘ज्येष्ठ मास’ में जब क्षेत्र में बारिश होती है तब विशेष रूप से फायदा पहुंचाती है. यही वजह है कि शनिवार को दवा लेने के लिए भारी भीड़ थी. यह दवा देते हुए कुलकर्णी के परिवार को लोगों को 100 साल पूरे हो गए हैं.
मुफ्त में मिलती है दवा
कुलकर्णी ने कुटागनहल्ली में कहा, ‘इससे पहले मेरे पिता व्यास राव कुलकर्णी ने 60 वर्षों तक यह दवा दी थी और उनके बाद मैंने इसे देना शुरू किया. यह दवा वितरित करते हुए मेरा 40वां वर्ष है.’ लोगों का इस दवा पर सदियों पुराना भरोसा है और यही कारण है कि वे मुफ्त में दवा प्राप्त करने के लिए गांव की तरफ खिंचे चले आते हैं. कुटागनहल्ली में नजारा किसी भव्य मेले जैसा था. भारी भीड़ की उम्मीद में कई विक्रेताओं ने सब्जियों, खाद्य पदार्थ और छोटी-मोटी चीजें बेचने के लिए अस्थायी दुकानें लगा रखी थीं.
Tags: Karnataka News, National NewsFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 17:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed