कर्नाटक में कांग्रेस को वोट करने पर मुसलमानों को पैसा देना वाला फर्जी नोटिस

कर्नाटक में कांग्रेस को वोट करने पर मुसलमानों को पैसा देना वाला फर्जी नोटिस
The Boomlive Fact Check: तीन चरणों के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं, अब चौथे चरण की बारी है. लेकिन सोशल मीडिया पर चुनावों से जुड़े फर्जी वीडियो, फर्जी मैसेज और फर्जी तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं. ताजा मामला कर्नाटक से जुड़ा है. सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है. इसे लेकर दावा है कि दुबई स्थित ‘एसोसिएशन ऑफ सुन्नी मुस्लिम’ भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए दुबई से कर्नाटक में आने वाले मुसलमानों को आर्थिक मदद दे रहा है. बूम (Boomlive.in)   की फैक्ट चेक टीम में कई स्तर पर जांच करने के बाद पाया कि यह नोटिस पूरी तरह से फर्जी है. दुबई में इस नाम का कोई संगठन नहीं है. नोटिस में दिया गया पता पाकिस्तान के दूतावास का है. इसके अलावा नोटिस में दिए गए तीन नंबर भी ऐसे व्यक्तियों के हैं, जिनका इस मामले से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल नोटिस में 29 अप्रैल, 2024 की तारीख लिखी है. नोटिस में मैसेज हिंदी और उर्दू में लिखा है. इसमें लिखा है, “एसोसिएशन ऑफ सुन्नी मुस्लिम (दुबई) की ओर से भारत के कर्नाटक और अन्य राज्यों में 7 मई को होने वाले मतदान में कांग्रेस के लिए वोट डालने वाले मुसलमानों को टिकट बुकिंग के लिए और पहले से बुक किए गए टिकटों के लिए पूरे पैसे उपलब्ध कराए जाएंगे. इसका उद्देश्य इन चुनावों में फांसीवादी ताकतों को हराकर, मुसलमानों की सच्ची दोस्त भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को सत्ता में वापस लाना है.” एक एक्स यूजर ने वायरल नोटिस के साथ लिखा, ‘एसोसिएशन ऑफ सुन्नी मुस्लिम द्वारा देश से बाहर रह रहे भारत में वोट डालने वाले मुस्लिमों को निशुल्क हवाई टिकट दी जा रही है और वो भी कांग्रेस को वोट देने के लिये, कारण केवल मुस्लिम वर्चस्व के लिए.’ इस दावे की सत्यता की जांच के लिए बूम की टिपलाइन(+917700906588) पर भी एक नोटिस प्राप्त हुआ. बूम ने वायरल नोटिस की पड़ताल के लिए सबसे पहले इसमें उल्लेखित ‘एसोसिएशन ऑफ सुन्नी मुस्लिम’ को गूगल पर सर्च किया, लेकिन इस संगठन से संबंधित कोई भी वेबसाइट, सोशल मीडिया अकाउंट जैसा कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद फैक्ट चेक टीम ने नोटिस में लिखे पते ‘#2-11TH STREET KHALID BIN WALEED ROAD PLOT NO. UMM HURAIR ONE DUBAI UNITED ARAB EMIRATES’ को गूगल पर सर्च किया तो पाया कि यह पता दुबई में पाकिस्तान के महावाणिज्य दूतावास का है. दूतावास की ऑफिशियल वेबसाइट पर यही पता दर्ज है और गूगल मैप पर भी इसे पते पर दूतावास ही है. फैक्ट चेक के दौरान पाया गया कि नोटिस में तीन लोगों के नाम (मोहम्मद फयाज, इब्राहिम भतकल और फिरोज हिदायतुल्ला) के साथ दुबई के कंट्री कोड (+971) वाले तीन मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं. इन तीनों नंबरों को गूगल पर सर्च किया तो पाया कि Dallmayr Dubai नाम के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की गई थी. पोस्ट में एक वीडियो के साथ कॉफी और स्नैक वेंडिंग मशीन के लिए सेवाएं ग्रहण करने के लिए इस नंबर पर संपर्क करने को कहा गया था. इसके बाद बूम ने तीनों नंबर पर भी संपर्क किया. सभी ने इस वायरल नोटिस को फर्जी बताया. पहले व्यक्ति ने बूम कहा, “मैं स्पष्ट कर रहा हूं कि मैं सुन्नी मुस्लिम एसोसिएशन या दावे में उल्लिखित संगठन से किसी भी तरह से संबंधित नहीं हूं. मेरा इससे से कोई संबंध नहीं है.” दूसरे व्यक्ति ने कहा, “ये सब फर्जी है. मैं इसे रोकने के लिए यहां कानूनी अधिकारियों से संपर्क कर रहा हूं. पिछले दो दिनों से यही उपद्रव मचा हुआ है.” तीसरे व्यक्ति ने बताया, “मेरा नाम संथा कुमार है, मैं त्रिवेन्द्रम से हूं, यह फेक मैसेज है, मैं अबुधाबी पुलिस से इसकी शिकायत करूंगा.” (This story was originally published by Boomlive.in . Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by jharkhabar.comindia.com staff) Tags: Fake news, Karnataka News, Latest viral video, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Viral PhotoFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 15:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed