अमानतुल्लाह खान से पहले आप के कितने MLA जा चुके हैं जेल इस शख्स की लगी हाय!

साल 2017 में आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने कुमार विश्वास के साथ बदसलूकी की थी. क्योंकि, विश्वास ने खान की पार्टी से प्राथमिक सदस्यता खत्म कर दी थी.

अमानतुल्लाह खान से पहले आप के कितने MLA जा चुके हैं जेल इस शख्स की लगी हाय!
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान को आखिरकार प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर ही लिया. ये वही विधायक हैं, जिनकी वजह से कविराज कुमार विश्वास को पार्टी में काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी. फिर बाद में कुमार विश्वास ने अपना रास्ता अलग कर लिया. कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि अमानतुल्लाह खान जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में आने वाले आम आदमी पार्टी के 19वें विधायक हो गए हैं. खान से पहले खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन सहित 19 विधायक अलग-अलग मामलों में जेल जा चुके हैं. ईडी ने अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड की 100 करोड़ रुपये की जमीन गलत ढंग लीज पर देने, वक्फ बोर्ड के फंड का गलत तरीके से दुरुपयोग करने और वक्फ बोर्ड में 32 अवैध नियुक्तियां करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. साथ ही दिल्ली एंटी करप्शन (एसीबी) द्वारा बरामद लाल डायरी में दर्ज करोड़ों रुपये के हवाला के जरिए दुबई भेजने के मामले में भी गिरफ्तार किया है. अमानतुल्लाह खान 19वें आप विधायक बन गए हैं, जिनका ठिकाना तिहाड़ होगा. अब तक कितने आपको बता दें कि विधायक के रूप में अमानतुल्लाह खान से पहले गिरफ्तार होने वालों की लिस्ट में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती, विजय सिंगला, ताहिर हुसैन, संदीप कुमार, नरेश यादव, प्रकाश जरवाल, अखिलेश मणी त्रिपाठी, मनोज कुमार, शरद चौहान, जीतेंद्र सिंह तोमर और दिनेश मोहनियां के साथ-साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह गिरफ्तार हो चुके हैं. क्या हुआ था विवाद आपको बता दें कि अमानतुल्ला खान वही शख्स हैं, जिस शख्स की वजह से अरविंद केजरीवाल ने अपने ‘कविराज’ कुमार विश्वास को त्याग दिया था. साल 2017 में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अमानतुल्लाह खान और कुमार विश्वास के समर्थकों के बीच जबरदस्त हंगामा हुआ था. पार्टी की 6वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी की अंदरूनी झगड़े के बाद कुमार विश्वास ने पार्टी से नाता तोड़ लिया था. इस बैठक में अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने कुमार विश्वास को मंच से बोलने नहीं दिया था. क्योंकि, कुछ दिन पहले ही कुमार विश्वास की अगुवाई वाली कमेटी ने अमानतुल्लाह खान को पार्टी से निकाल दिया था. अरविंद केजरीवाल भी उस समय वहां मौजूद थे. कुमार विश्वास के समर्थकों ने तब आरोप लगया था कि अमानतुल्लाह खान की वजह से अरविंद केजरीवाल कुमार विश्वास को तवज्जो नहीं दे रहे हैं. क्योंकि, अमानतुल्लाह खान मुस्लिम हैं और अरविंद केजरीवाल मुस्लिम वोट हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं. जानें लाल डायरी  का राज आपको बता दें कि वक्फ बोर्ड मामले में ईडी से पहले सीबीआई और एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) भी अमानतुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. ईडी ने अपनी पांच हजार पन्नों की चार्जशीट में अमानतुल्लाह खान पर अज्ञात स्रोतों से आय अर्जित करने, जमीनों की खरीद-बिक्री में गड़बड़ी और मनी लांड्रिंग के आरोप लगाए थे. खान की गिरफ्तारी पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी आप में भ्रष्टाचार की मजबूत जड़ें होने का एक और ज्लवंत उदाहरण है. Tags: AAP MLA, Amanatullah khan tweet, CM Arvind Kejriwal, Enforcement directorate, Kumar vishwasFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 22:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed