Punjab: जेल में बंद गैंगस्टर का तलाशी देने से इनकार सुरक्षाकर्मियों को दी जान से मारने की धमकी
Punjab: जेल में बंद गैंगस्टर का तलाशी देने से इनकार सुरक्षाकर्मियों को दी जान से मारने की धमकी
पंजाब की जेलों में बंद गैंगस्टरों को अब जेल सुरक्षाकर्मियों का खौफ भी नहीं रह गया है. बठिंडा सेंट्रल जेल में एक गैंगस्टर ने सेल के अंदर रूटीन चेकिंग करने गए सुरक्षाकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी है. इस बाबत पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
हाइलाइट्सबठिंडा जेल में कैद गैंगस्टर ने सुरक्षाकर्मियों को दी जान से मारने की धमकी. कुछ दिन पहले हीं इसी में गैंगस्टर सराज संधू पर जानलेवा हमला हुआ था.
चंडीगढ़. पंजाब की जेलों में बंद गैंगस्टरों को अब जेल सुरक्षाकर्मियों का खौफ भी नहीं रह गया है. बठिंडा सेंट्रल जेल में एक गैंगस्टर ने सेल के अंदर रूटीन चेकिंग करने गए सुरक्षाकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी है. इस बाबत पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल जेल सुरक्षाकर्मी दिशानिर्देशों के मुताबिक रोजाना कैदियों के सेलों की चेकिंग करते हैं. इस दौरान जब सुरक्षाकर्मी एक सेल में बंद गैंगस्टर सुखप्रीत बुढ़ा के सामान की तलाशी ले रहे थे तो उसने इसका विरोध किया और कहा कि अगर पुलिसकर्मी उसकी तलाशी लेंगे तो वो उन्हें जान से मार डालेगा.
जेल प्रशासन ने इस बाबत स्थानीय कैंट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी एक सुरक्षाकर्मी को गैंगस्टरों ने जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई थी. गौरतलब है कि बठिंडा सेंट्रल जेल में खूंखार गैंगस्टर बंद हैं. बीते माह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शार्पशूटर तक कार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले दो गैंगस्टर सरज मिंटू उर्फ सराज संधू और बॉबी मल्होत्रा उर्फ सागर पर बठिंडा सेंट्रल जेल में अन्य गैंगस्टरों ने हमला कर घायल कर दिया गया था. इस हमले को जेल में बंद गैंगस्टर जोगिंदर सिंह और पलविंदर सिंह ने अंजाम दिया था.
जेल में बंद गैंगस्टरों में झड़प की यह पहली घटना नहीं थी, इससे पहले भी कई बार इस जेल में गैंगस्टरों में आपसी झड़प हो चुकी है. अगर नशे की बात की जाए तो पंजाब की जेलों में बंद बहुत से कैदी किसी न किसी तरह के नशे के आदी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 40 फीसदी कैदियों ने नशा मुक्ति के लिए अपना पंजीकरण कराया था. हाल ही में राज्य की 11 जेलों में 6000 कैदियों का ड्रग्स टेस्ट किया गया है जिसमें बहुत से कैदी नशे के आदी पाए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Gangsters in Punjab, PunjabFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 15:28 IST