Bcoz और TC के चक्कर में डूबेगी नैया परीक्षा में चैटिंग लैंग्वेज लिखने पर कटेंगे नंबर!
Chatting Language in Exams: आज-कल कई स्टूडेंट्स अपनी आंसर शीट में सामान्य भाषा की जगह चैटिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करने लगे हैं. एक यूनिवर्सिटी ने अब ऐसा करने वालों पर सख्त एक्शन लेने की तैयारी कर ली है.