हरियाणा में भी नहीं बनी बात सपा की झोली रही खाली अखिलेश क्यों पड़ रहा झुकना
हरियाणा में भी नहीं बनी बात सपा की झोली रही खाली अखिलेश क्यों पड़ रहा झुकना
Haryana Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में गठबंधन के साथ लड़कर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में बड़ा फायदा हुआ. लेकिन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन में सपा को कोई तवज्जो नहीं दे रही है, बावजूद इसके अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं.
हाइलाइट्स हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी की झोली खली रह गई दो सीटों का वादा मिलने के बाद भी अभी तक एक भी सीट उसे नहीं मिली है
लखनऊ. मध्य प्रदेश की विधानसभा चुनाव में सीटें देने का वादा करने के बाद कांग्रेस आखिर में मुकर गई थी. अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी की झोली खली रह गई, दो सीटों का वादा मिलने के बाद भी अभी तक एक भी सीट उसे नहीं मिली है. आज नामांकन का आखिरी दिन है, ऐसे में अब सीट मिलने उम्मीद की उम्मीद भी बेमानी लग रही है. अब सवाल यह उठता है कि क्या जम्मू कश्मीर और झारखंड में भी कांग्रेस समाजवादी पार्टी को कोई सीट नहीं देगी? क्या इस बात का बदला समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से ले सकती है? ऐसे कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
यह बात आईने की तरह साफ है कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ती है, वहीं वह कांग्रेस पार्टी को सम्मानजनक सीटें भी देती है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी से वादा करती है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से लगने वाली सीमा पर उनको सीटें दी जाएगी. समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है और उनके विधायक भी रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने समाजवादी पार्टी को पूरा आश्वासन दिया और समाजवादी पार्टी इस आश्वासन पर इंतजार करती रही, लेकिन आखिरी वक्त पर समाजवादी पार्टी के एक भी व्यक्ति को विधानसभा का टिकट नहीं दिया गया और समाजवादी पार्टी को अलग से अपने सिंबल पर चुनाव लड़ना पड़ा. जिसका खामिया यह रहा कि दोनों पार्टियों को नुकसान उठाना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी ने समाजवादी पार्टी से वादा किया था कि उनको विधानसभा की कम से कम 2 सीटें देंगे, लेकिन अब हालात यह हो गए हैं कि उन सीटों पर भी समाजवादी पार्टी को कोई हक नहीं मिल पा रहा है. इसके बावजूद भी समाजवादी पार्टी न सिर्फ इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से खड़ी है बल्कि कांग्रेस के साथ डटे होने की बात भी कहती है.
बीजेपी को हराने के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी को तैयार
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ने साफ कर दिया है कि वह बीजेपी को हराने के एवज में किसी भी तरह की कुर्बानी देने को तैयार हैं. सवाल यही उठता है कि आखिर समाजवादी पार्टी ही हर बार क्यों कुर्बानी दे रही है? क्या इंडिया गठबंधन में अपना हक न पाने के बाद भी समाजवादी पार्टी समझौता करती ही रहेगी? सुनील सिंह साजन ने कहा कि पार्टी का पहला लक्ष्य बीजेपी को सकता से हटाना है. सीट मिलती है या नहीं यह बात कोई मायने नहीं रखती.
यूपी में सपा लेगी इसका बदला?
दरअसल, सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों उपचुनाव भी होने हैं. उसके बाद 2027 का विधानसभा चुनाव भी सामने है, तो क्या समाजवादी पार्टी दो कदम पीछे जाकर इन चुनाव में कांग्रेस से अपना बदला लेगी, या बड़ा दिल दिखाते हुए कांग्रेस को भी उसकी मांगी हुई सीटें देगी.
Tags: Akhilesh yadav, Haryana election 2024, Samajwadi party, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 10:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed