चूड़ियों का शुरू करें व्यापारभर भर मिलेंगे ऑर्डरदोगुना होगा मुनाफा
चूड़ियों का शुरू करें व्यापारभर भर मिलेंगे ऑर्डरदोगुना होगा मुनाफा
फिरोजाबाद में 45 साल से चूड़ी का कारोबार कर रहे चूड़ी व्यापारी नत्थीलाल राजपूत ने लोकल 18 को बताया कि चूड़ी का व्यापार करने के लिए सबसे पहले चूड़ियों के बारे में बारीक जानकारी होनी चाहिए. कौन सी चूड़ी की महिलाएं ज्यादा डिमांड करती हैं
धीर राजपूत/ फिरोजाबाद: यूपी का फिरोजाबाद शहर कांच के आइटमों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है, यहां तैयार होने वाली चूड़ियों का व्यापार देश-विदेश तक फैला हुआ है. लेकिन चूड़ी के व्यापार को करने के लिए ज्यादा पैसों की आवश्यकता नहीं होती है. इसे बेहद ही आसानी शुरु किया जा सकता है. फिरोजाबाद की कांच की चूड़ियां देशभर में खूब बिकती हैं.इनकी अलग अलग डिजाइनों को महिलाएं काफी पसंद करती हैं. लेकिन इस व्यापार को शुरु करने के साथ साथ कुछ जरूरी बातों का भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.जिससे चूड़ियों का व्यापार धड़ल्ले से चलेगा.
बीस हजार से शुरु कर सकते हैं चूड़ी का व्यापार
फिरोजाबाद में 45 साल से चूड़ी का कारोबार कर रहे चूड़ी व्यापारी नत्थीलाल राजपूत ने लोकल 18 को बताया कि चूड़ी का व्यापार करने के लिए सबसे पहले चूड़ियों के बारे में बारीक जानकारी होनी चाहिए. कौन सी चूड़ी की महिलाएं ज्यादा डिमांड करती हैं और फेशन में किस तरह के चूड़ी सेट बनाकर बेचे जाते हैं.इसके बारे में जानकारी होना जरूरी है. वहीं उन्होंने कहा कि इस कारोबार को कम से कम बीस हजार रुपए में शुरु कर सकते हैं. इसमें चूड़ी का माल फिरोजाबाद से कम कीमत में खरीदकर ले जा सकते हैं. इसके साथ ही चूड़ियों के हर कलर की डिजाइन के साथ इसकी शुरुआत करें, जिससे दुकान पर आने वाले ग्राहक वापस लौटकर न जा सकें. इस कारोबार से बेहद कम समय में अच्छी इनकम भी शुरु हो जाएगी. वहीं साल भर में खूब ऑर्डर मिलने शुरु हो जाएंगे. वहीं अगर कोई व्यक्ति इस कारोबार के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहता हो, तो वह 7409836040 पर संपर्क कर सकता है.
इस कारोबार में दोगुना मिलता है मुनाफा
चूड़ियों के इस कोरबार को शुरु करने के लिए सरकार भी मदद करती है. अच्छे माल के साथ इस व्यापार को शुरु करने के बाद इससे दोगुनी बचत शुरु हो जाती है. फिरोजाबाद से थोक का रेट में चूड़ियों को लेकर जाएं और दोगुनी कीमत से बेचना शुरु कर दें.वहीं इस व्यापार को शुरु करने के लिए सरकार भी मदद करती है. फिरोजाबाद के जिला उद्योग केंद्र जाकर सूक्ष्म और लघु व्यापार शुरु करने लिए लाखों रुपए का लोन ले सकते हैं.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 16:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed