अलीगढ़ में जन्माष्टमी से पहले तैयार होने लगे लड्डू गोपाल विदेशों तक है डिमांड
अलीगढ़ में जन्माष्टमी से पहले तैयार होने लगे लड्डू गोपाल विदेशों तक है डिमांड
अलीगढ़: दुनिया भर में अलीगढ़ ताला और तालीम के लिए जाना जाता है. लेकिन, ताले के कारोबार के साथ-साथ अलीगढ़ में कॉपर, पीतल व जस्ता मिक्स निर्मित मूर्तियों भी यहां बड़े पैमाने पर बनती है जिसकी मांग देश के अलावा विदेशों तक है. यहां के मूर्ति कारोबारियों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी शुरू कर दी है. मूर्ति कारोबारियों ने विदेशी मांग को ध्यान में रखते हुए लड्डू गोपाल बनाने भेजने की तैयारी में जुट चुके हैं. अलीगढ़ के बने लड्डू गोपाल पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ दूसरे कई बाहरी मुल्कों में भी जाते हैं. इस बार करीब 10 करोड़ से अधिक के विदेशी आर्डर का अनुमान अलीगढ़ कारोबारियों द्वारा लगाया जा रहा है.