गजब! किसान का कमालउगा दिया 7 फीट लंबी लौकी मिल चुका है फार्मर अवार्ड
गजब! किसान का कमालउगा दिया 7 फीट लंबी लौकी मिल चुका है फार्मर अवार्ड
बहराइच: एक किसान ने 7 फीट की लौकी उगाई है जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है और कलेक्टर ने भी उन्हें सम्मानित किया है. आमतौर पर लौकी 1 से 1.5 फीट की होती है, लेकिन 7 फीट की लौकी देखकर हर कोई हैरान रह गया. यह कारनामा बहराइच के किसान जियाउल हक ने किया है, जो एक किसान परिवार से आते हैं.
सहारनपुर. रोजगार के नाम पर महिलाओं से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. महिलाओं ने कंपनी पर रुपए ठगने के आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित महिलाओं ने एशियन इंटरप्राइजेज के नाम की कंपनी पर आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त कम्पनी महिलाओं का लाखों रुपया लेकर फरार हो गई है. महिलाओं का कहना था कि पहले कंपनी ने बड़े-बड़े वादे और दावे किए थे. इस कंपनी में उन्होंने पैसा लगाया था और कंपनी अचानक अपना दफ्तर बंद करके भाग गई है. नाराज महिलाओं ने दिल्ली रोड पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस महिलाओं को समझाने में लगी रही.
बताया जा रहा है कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के दिल्ली रोड पर चार माह पहले एशियन इंटरप्राइजेज के नाम से एक कंपनी खोली गई थी. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि यह कंपनी 2400 रुपए लेकर रजिस्ट्रेशन करती थी और फिर 1 किलो ऊन देती थी और इससे फूल जैसी आकृति बनवाई जाती थी. कंपनी रजिस्ट्रेशन करने के बाद अन्य महिलाओं को जोड़ने के लिए उत्साहित करती थी और प्रति महिला 400 रुपए कमीशन भी देती थी. महिलाओं ने बताया कि चार महीने में ही करीब 5000 महिलाएं इस कंपनी से जुड़ गईं.
पहले कंपनी ने किए थे कई वादे और दावे, फिर हजारों महिलाएं उससे जुड़ीं
हंगामा कर रही महिलाओं ने बताया कि पहले कंपनी कई वादे और दावे कर रही थीं. जब हजारों महिलाओं ने 2400 रुपए देकर अपना-अपना रजिस्ट्रेशन कराया तो कंपनी सोमवार देर रात फरार हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही मंगलवार को काफी संख्या में महिलाएं दिल्ली रोड पर इकट्ठा हुई. नाराज महिलाओं ने दिल्ली रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने एशियन इंटरप्राइजेज नाम की कम्पनी पर रोजगार के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाकर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
महिलाओं के प्रदर्शन से पुलिस को मिली जानकारी, अब होगी कानूनी कार्रवाई
सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक ने बताया कि महिलाओं के द्वारा आरोप लगाया गया है कि एशियन इंटरप्राइजेज के नाम की कम्पनी रोजगार के नाम पर उनसे रुपये लेकर फरार हो गई है. आज जब महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया तब पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया है. पीड़ित महिलाओं को बताया जा रहा कि जो भी वे कानूनी कार्रवाई करवाना चाहती है; वो कानूनी कारवाई की जायेगी. जो भी इसके पीछे आरोपी है जिन्होंने महिलाओं का पैसा लिया है. उनको गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले की पूरी जानकारी ली जा रही है.
Tags: Saharanpur Big News, Saharanpur City News, Saharanpur news, Saharanpur PoliceFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 17:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed