गुजरात में AAP दफ्तर पर छापे की बात सही या गलत अहमदाबाद पुलिस के ट्वीट से मामले में नया मोड़
गुजरात में AAP दफ्तर पर छापे की बात सही या गलत अहमदाबाद पुलिस के ट्वीट से मामले में नया मोड़
आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को गुजरात दौरे के लिए दिल्ली से निकले, उससे पहले पुलिस ने AAP के अहमदाबाद कार्यालय पर रेड कर दी. लेकिन अहमदाबाद पुलिस के एक ट्वीट ने इस मामले में नया मोड़ ला दिया है.
हाइलाइट्सAAP का दावा- गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद दफ्तर पर मारी रेडअहमदाबाद पुलिस के एक ट्वीट ने...इस मामले को दिया नया मोड़अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया ने भी रेड को लेकर किया था ट्वीट
अहमदाबादः गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिन के लिए राज्य के दौरे पर हैं. आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि अरविंज केजरीवाल रविवार को अहमदाबाद में पार्टी दफ्तर पहुंचते, उससे पहले पुलिस ने रेड मार दी. AAP के मुताबिक यह रेड लगभग 2 घंटे तक चली लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी ने ट्वीट किया, ‘केजरीवाल जी के अहमदाबाद पहुंचते ही आम आदमी पार्टी के अहमदाबाद ऑफिस पर गुजरात पुलिस की रेड. दो घंटे तलाशी लेकर चले गए. कुछ नहीं मिला. बोले फिर आएंगे.’
अरविंद केजरीवाल ने इसुदान गढ़वी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए भाजपा पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने लिखा, ‘गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा बुरी तरह बौखला गयी है. AAP के पक्ष में गुजरात में आँधी चल रही है. दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड करनी शुरू कर दी. दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला. हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग हैं.’
मनीष सिसोदिया ने भी अपने नेता का साथ दिया और ट्वीट में लिखा, ‘जैसे-जैसे गुजरात चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे भाजपा का डर बढ़ता जा रहा है. गुजरात चुनाव में भाजपा का एकमात्र मकसद है कि किसी भी तरह अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को रोकना. मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं केजरीवाल जी से इतना डरते क्यों हो?’
अब अहमदाबाद पुलिस के एक ट्वीट ने इस मामले में नया मोड़ ला दिया है. अहमदाबाद पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर छापेमारी की खबरों को झूठा करार दिया है. उसने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, ‘आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर अहमदाबाद शहर पुलिस द्वारा रेड करने का समाचार सोशल मीडिया से ज्ञात हुआ है. इस प्रकार की कोई रेड अहमदाबाद शहर पुलिस ने नहीं की है.’
पुलिस की ओर से जारी इस बयान के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या आम आदमी पार्टी ने जानबूझकर यह अफवाह फैलाई? कुछ ट्विटर यूजर्स कह रहे हैं कि अगर आम आदमी पार्टी दफ्तर पर सच में रेड पड़ी तो उन्हें सीसीटीवी फुटेज जारी करना चाहिए. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 12 और 13 सितंबर को अहमदाबाद में रहेंगे. वह यहां व्यापारियों, ऑटो चालकों, सफाई कर्मचारियों और वकीलों के साथ टाउनहॉल मीटिंग करेंगे. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं. दिल्ली और पंजाब की तरह गुजरात में भी अरविंद केजरीवाल ने AAP की सरकार बनने पर लोगों को मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने का वादा किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Aam aadmi party, Ahmedabad News, GujaratFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 11:35 IST