सीयूईटी यूजी सिटी स्लिप पर ये है लेटेस्ट अपडेट्स यूजीसी चेयरमैन ने कही ये बात

CUET UG 2024 City Intimation Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सीयूईटी यूजी के लिए एडवांस्ड सिटी इंटिमेशन स्लिप इस दिन जारी कर सकता है. इस परीक्षा में होने वाले उम्मीदवार सीधे इस लिंक exams.nta.ac.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.

सीयूईटी यूजी सिटी स्लिप पर ये है लेटेस्ट अपडेट्स यूजीसी चेयरमैन ने कही ये बात
CUET UG 2024 City Intimation Slip: अगर आपने भी सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन किए हैं, तो आपके लिए एक जरूरी सूचना है. यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 5 मई तक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 के लिए एडवांस्ड सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर सकती है. सीयूईटी यूजी एडवांस्ड सिटी इंटिमेशन स्लिप एक बार जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://exams.nta.ac.in/ के जरिए भी सीयूईटी यूजी एडवांस्ड सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. सिटी इंटिमेशन स्लिप अब 5 मई से जारी की जाएंगी और एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे. आमतौर पर एनटीए परीक्षा की तारीखों से कम से कम तीन दिन पहले सीयूईटी यूजी के लिए एडमिट कार्ड जारी करता है. एनटीए 15 से 24 मई के बीच सीयूईटी यूजी 2024 की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस बार परीक्षा 380 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों के लिए हाइब्रिड मोड (सीबीटी, और पेन और पेपर) मोड में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा 26 भारत से बाहर के शहरों में सीयूईटी की परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिन विषयों के लिए CUET UG 2024 परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी, वे विषय केमेस्ट्री, बायोलॉजी, अंग्रेजी और जनरल टेस्ट शामिल है. यह परीक्षा 15 मई को क्रमशः सुबह 10 से 11 बजे, 12:15 से 1 बजे, 3 से 3:45 बजे तक और शाम 5 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. इकोनॉमी हिंदी, फिजिक्स और मैथ्स की परीक्षा 16 मई को क्रमशः सुबह 10 से 11, दोपहर 12:15 से 1, 3 से 4, 5:15 से 6:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसके बाद क्रमश: भूगोल, फिजिकल एजुकेशन, बिजनेस स्टडीज और अकाउंटेंसी सुबह 10 से 10:45 बजे, दोपहर 12 से 12:45 बजे, दोपहर 3 से 3:45 बजे और शाम 6 से 7 बजे तक आयोजित होगी. अंतिम ऑफ़लाइन परीक्षा 18 मई को इतिहास, पॉलिटिकल और सोशियोलॉजी के लिए आयोजित की जाएगी, जो क्रमशः दोपहर 1:30 से 2:15 बजे, 3:30 से 4:15 बजे और शाम 5:30 से 6:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. ये भी पढ़ें… सीबीएसई, सीआईएससीई 10वीं, 12वीं रिजल्ट का इंतजार होने वाला है खत्म! पढ़ें यहां लेटेस्ट अपडेट्स सीबीआई में बिना परीक्षा नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बस चाहिए ये योग्यता, बेहतरीन है सैलरी . Tags: CUET 2024, UgcFIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 16:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed