वृंदावन में यहां मिलता है ऑर्गेनिक कुल्हड़ पिज्जा कीमत सिर्फ 100 रुपए
Mathura Famous Food: यूपी के वृंदावन में एक अनोखी दुकान है, जहां आपको ऑर्गेनिक और हेल्दी पिज्जा मिलते हैं. यहां का कुल्लड़ पिज्जा इतना लोकप्रिय है कि शाम होते ही लोग दुकान पर एकत्र होने लगते हैं. कुछ ही समय में, कुल्लड़ पिज्जा खाने वालों का जमघट लग जाता है, जिससे यह स्थान खासा जीवंत हो जाता है. (रिपोर्टः निर्मल कुमार राजपूत/ मथुरा)
