टमाटर और मिर्च की खेती पर संकट बारिश बनी किसानों के लिए मुसीबत

सोनभद्र के घोरावल, करमा, रॉबर्ट्सगंज, नगवां और चतरा ब्लॉक के कई गांवों में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण टमाटर और मिर्च की फसल को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है.

टमाटर और मिर्च की खेती पर संकट बारिश बनी किसानों के लिए मुसीबत
सोनभद्र: प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े जिले सोनभद्र में टमाटर और मिर्च की खेती अपनी विशेष पहचान रखती है. लेकिन इस वर्ष लगातार हो रही बारिश के कारण इस प्रमुख फसल पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं, जिससे किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं. सोनभद्र के घोरावल, करमा, रॉबर्ट्सगंज, नगवां और चतरा ब्लॉक के कई गांवों में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण टमाटर और मिर्च की फसल को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है. बारिश की वजह से पौधे गलने लगे हैं, जिससे फसल खराब होने का डर किसानों को सता रहा है. धनवाल, लोहांडी, घुवास, फुलवारी, पुरना, मुंगेहरी और तिलौली जैसे गांवों में किसान इस प्राकृतिक आपदा से चिंतित हैं. बड़ी मात्रा में की जाती है टमाटर-मिर्च की खेती सोनभद्र के किसान बड़ी संख्या में टमाटर और मिर्च की खेती करते हैं, और यहां का उत्पादन न केवल प्रदेश के अन्य जिलों में बल्कि दूसरे राज्यों में भी भेजा जाता है. लेकिन इस बार की बारिश ने किसानों के मुनाफे को खतरे में डाल दिया है. बचाव के लिए विशेषज्ञों की सलाह वरिष्ठ कृषि अधिकारी के अनुसार, किसानों को फसल को बचाने के लिए कुछ एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है. अधिकारी ने कहा कि “किसानों को जल निकासी की सही व्यवस्था करनी चाहिए और फसल को फफूंद से बचाने के लिए उचित दवाओं का छिड़काव करना चाहिए. इसके साथ ही, बारिश के दौरान फसल पर नजर बनाए रखना बहुत जरूरी है.” लगातार बारिश ने जहां एक ओर फसलों को नुकसान पहुंचाया है, वहीं दूसरी ओर किसानों को भी बड़े आर्थिक नुकसान का डर सताने लगा है. सरकारी सहायता और विशेषज्ञों की मदद से किसानों को इस संकट से उबरने की उम्मीद है. Tags: Agriculture, Local18FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 14:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed