सहारनपुर परिवहन निगम हुआ बेघर 223 बसों के लिए हो रही अड्डे की तलाश!
सहारनपुर परिवहन निगम हुआ बेघर 223 बसों के लिए हो रही अड्डे की तलाश!
गौरतलब है कि बस अड्डे के लिए कई साल से जमीन तलाश की जा रही है लेकिन आज तक जमीन चिन्हित नहीं की जा सकी. सहारनपुर जिला तीन राज्यों हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड से जुड़ा है. उसके बावजूद यहां पर बस स्टैंड नहीं होना बड़े ही दुर्भाग्य की बात है.
सहारनपुर. सहारनपुर जिला यूं तो स्मार्ट सिटी में चयनित है लेकिन सहारनपुर जिले में एक भी बस स्टैंड नहीं है. या यूं कहां जाए तो उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जिला एकमात्र ऐसा जिला है जहां पर सहारनपुर परिवहन निगम बेघर हो चुका है. सहारनपुर में रोडवेज बसों का संचालन सड़कों से किया जा रहा है. यह वहीं सहारनपुर जिला है जहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डेढ़ से 2 महीने में जरूर आते हैं. सहारनपुर जिले में कई सालों से यात्री सड़कों पर भटक रहे हैं उनको बस पकड़ने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है तब जाकर उनको बस मिलती है.
गौरतलब है कि बस अड्डे के लिए कई साल से जमीन तलाश की जा रही है लेकिन आज तक जमीन चिन्हित नहीं की जा सकी. सहारनपुर जिला तीन राज्यों हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड से जुड़ा है. उसके बावजूद यहां पर बस स्टैंड नहीं होना बड़े ही दुर्भाग्य की बात है. सहारनपुर के जन प्रतिनिधि भी विधानसभा तक में बस स्टैंड की मांग उठ चुके हैं लेकिन अभी तक जमीन तलाश पूरी नहीं हुई.
223 बसों का होता है संचालन
गौरतलब है कि सहारनपुर परिवहन निगम रीजन में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, छुटमलपुर, गंगोह, शामली, खतौली आते है, इनमें 566 बसें परिवहन निगम और 149 अनुबंधित बसें शामिल हैं. सहारनपुर डिपो की बात करें तो सहारनपुर डिपो में 223 बसें शामिल है. इन बसों का संचालन स्मार्ट सिटी की सड़कों से हो रहा है. नगर निगम जब चाहता है इन सड़कों पर खड़ी बसों का चालान काट देता है. सहारनपुर जनपद से ही हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड तक बसें संचालित होती है. सहारनपुर जिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पसंदीदा जिला माना जाता है. यहां पर मुख्यमंत्री हर दूसरे महीने में आते रहते हैं. लेकिन शायद बस स्टैंड की ओर किसी का ध्यान नहीं है.
बस अड्डे के लिए भूमि की तलाश तेज
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र प्रताप सिंह बताते हैं कि सहारनपुर बस स्टैंड को लेकर शासन पूरे तरीके से सजग है. लेकिन किसी कारण अभी तक भूमि चिन्हित नहीं की जा सकी. अभी वर्तमान में जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है. जल्द ही भूमि की तलाश कर उसका प्रपोजल शासन को भेज दिया जाएगा. सहारनपुर में तीन स्थानों से बसों का संचालन किया जा रहा है. हरिद्वार, देहरादून के लिए रेलवे स्टेशन, दिल्ली के लिए आवास विकास, जबकि हरियाणा-पंजाब के लिए मानकमऊ से बसें संचालित की जा रही है.
Tags: Local18, Saharanpur news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 18:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed