मशहूर है यूपी की पापड़ी चाट 10 साल से बादशाहत कायम रोजाना 300 प्लेट बिक्री

चाट-पापड़ी की बात हो तो भारत को कोई पीछे नहीं छोड़ सकता है. अनोखी और स्वादिष्ट चाट आपको भारत की हर दुकान और रेहड़ी पर मिल जाएगी. फर्रुखाबाद की चाट भी बहुत फेमस है. तीखे मसाले और सब्जियों से इस चाट को तैयार किया जाता है. दुकानदार ने बताया कि उनका तरीका इतना अलग है, कि पापड़ी का एक अलग ही स्वाद आता है. इसमें तीखे मसालों का प्रयोग किया जाता है, जिससे स्वाद दोगुना हो जाता है.

मशहूर है यूपी की पापड़ी चाट 10 साल से बादशाहत कायम रोजाना 300 प्लेट बिक्री