यूपी के लोग इस मटन के लिए हैं दीवानेलाजवाब होता है स्वाद रोज लगती है भीड़
यूपी के लोग इस मटन के लिए हैं दीवानेलाजवाब होता है स्वाद रोज लगती है भीड़
Best Place to Eat Mutton: गोरखपुर में कई ऐसी जगह हैं, जहां पर लोग जाकर शानदार मटन और चिकन का मजा लेते हैं. लेकिन कुछ खास ऐसी जगह हैं, जहां पर आपको मटन की स्पेशल वैरायटी मिलेगी. यहां मटन मटके में तैयार किया जाता है. इसी वजह से गोरखपुर का कालिका मटन बहुत फेमस है. यहां पर आप जाकर लोग मटन की अलग-अलग वैरायटी का मजा ले सकते हैं. (पढ़ें गोरखपुर से रजत भट्ट की रिपोर्ट)
अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में आज सुबह तब भगदड़ मच गई, जब पूरा कैंपस गोलियों की आवाज से गूंज उठा. यहां के दो कर्मचारियों को कैंपस के पास मिंटोई चौराहे पर गोली मार दी गई. हमलावरों को एएमयू के सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर ही पकड़ लिया और उन्हें तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं दूसरी तरफ दोनों घायल कर्मचारियों को नजदीकी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. दोनों कर्मचारी रजिस्ट्रार ऑफिस में कार्यरत है. बताया जा रहा है दोनों कर्मचारी सगे भाई भी है. पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. दोनों घायल कर्मचारियों के नाम नदीम व कलीम है.
जानकारी के मुताबिक, रंजिश के चलते इनके ऊपर हमला किया गया है. जब इन दोनों पर हमला हुआ तो दोनों स्कूटर पर सवार थे. बताया जा रहा है कि करीब चार से पांच राउंड फायरिंग हुई. अचानक हुई फायरिंग से आसपास के लोग सकपका गए. नदीम का परिवार थाना जवां क्षेत्र में रहता था. परिवार काफी खुश रहता था, मगर एक दिन तालिब गैंग का एक शख्स इनकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के पीछे पड़ गया और आए दिन उनकी बेटी और उन्हें परेशान करने लगा. इन्होंने उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया. मुकदमे के बाद तालिब गैंग की इस परिवार से रंजिश बढ़ गई.
सावन के पहले सोमवार को पेड़ काटने पहुंचा शख्स, तभी सामने आ गए ‘भोलेनाथ’, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन
घायल की पत्नी ने बताया कि दोनों भाई साथ में रोजाना ऑफिस जाते हैं, आज भी जा रहे थे. तभी मेरे पति और देवर को गोली मार दी गई. मेरे पूरे घर के पीछे तालिब गैंग पीछे पड़ा हुआ है. उनका मकसद है कि हमारे पूरे खानदान को खत्म करना. वो लोग हमारे पीछे पड़े हैं हमारी बेटी को लेकर, हमारी बेटी को भी मारना चाह रहे है. हमारे पति को भी मारना चाह रहे, हमारे बच्चों को भी मारना चाह रहे हैं. हम हार गए हम थक गए. हमने इस गैंग के एक शख्स पर पोस्को का कैस किया था, हमारी बेटी के साथ 13 साल की उम्र से बुरा बर्ताव किया जा रहा था. हमने जैसे ही उनपर केस किया तभी हमारी दुश्मनी हो गई.
एएसपी ने क्या बताया
एएसपी अमृत जैन ने बताया कि थाना सिविल लाइन के एएमयू कैंपस में आज सुबह फायरिंग की सूचना मिली, जिसमें दो लोग जख्मी हो गए. दोनों को इलाज हेतु जेएनएमसी कॉलेज में भर्ती कराया गया है. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एएमयू सुरक्षा कर्मियों के साथ मिलकर उन हमलावरों को हिरासत में लिया. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, घटना का मुख्य उद्देश्य आपसी रंजिश एवं पूर्व में चल रहे आपस में मुकदमे का होना पाया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है एवं मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
Tags: Aligarh news, Aligarh University, UP newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 17:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed