इस मामूली पत्ते में है गुणों का भंडार अस्थमा-लीवर समेत कई बीमारियों में कारगर
इस मामूली पत्ते में है गुणों का भंडार अस्थमा-लीवर समेत कई बीमारियों में कारगर
Amazing Benefits of Tezpatta: घर के किचन में इस्तेमाल होने वाले तेजपत्ता एक ऐसी औषधि है, जो सेहत के साथ स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है. क्योंकि, इसमें बहुत सारे पोषक तत्त्व मौजूद होते हैं, जिसके इस्तेमाल से शरीर के कई गम्भीर रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है. आइए जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉक्टर अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) से इसके फायदे जानते हैं.