बछड़े को कार से लेकर जंगल पहुंचे थे 3 युवा पुलिस ने बोला धावा फिर जो हुआ

Muzaffarnagar Crime News : गौकशी के लिए बछड़े को लेकर जंगल पहुंचे युवाओं पर यूपी पुलिस ने जैसे ही शिकंजा कसा, वहां मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने 2 घायल बदमाश सहित एक अन्‍य को मौके से अरेस्‍ट किया है. इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. इन पर पहले से ही कई मामले दर्ज थे.

बछड़े को कार से लेकर जंगल पहुंचे थे 3 युवा पुलिस ने बोला धावा फिर जो हुआ
मुजफ्फरनगर. जंगल में गौकशी कर रहे 3 बदमाशों को यूपी पुलिस ने शनिवार रात घेरा तो उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद हुई जवाबी कार्रवाई में 2 गौवंश हत्‍यारों के पैर में गोली लगी है. यहां से 3 बदमाशों को पुलिस अरेस्‍ट किया है. 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जैसे ही आचार संहिता समाप्त हुई तो मानो प्रदेश में एक बार फिर से पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी हो चला है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की करें तो शनिवार की देर रात जनपद की बुढाना कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जहां दो गौ हत्यारों को घायल किया है तो वहीं एक अन्य बदमाश को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार करने का काम किया है. इससे पहले पुलिस की कार्रवाई में 4 अन्‍य बदमाश लंगड़े हो चुके हैं जबकि बिहार के कुख्यात बदमाश नीलेश राय को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया था. बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर कर दी फायरिंग आपको बता दे की देर रात बुढाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की परासौली गांव के जंगल में कुछ अभियुक्त गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिसके चलते आलाधिकारियों ने जब पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. जिस पर पुलिस ने जब आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की तो उसमें दो गौ हत्यारे रिजवान और शहजाद जहां पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए तो वहीं मौके से पुलिस ने इनका एक अन्य साथी गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया. जिंदा गौवंश बछड़ा, तीन तमंचे, कारतूस, स्विफ्ट डिजायर कार बरामद पुलिस ने जहां घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं मौके से पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक (जिंदा) गौवंश बछड़ा, तीन तमंचे, कारतूस, एक स्विफ्ट डिजायर कार और गौकशी के कुछ उपकरण भी बरामद किए हैं. इस दौरान पुलिस गिरफ़्त में आये ये बदमाश हाथ जोड़कर पुलिस कहते नज़र आये की गलती हो गई महाराज जी हमें माफ़ कर दो हम यूपी भी छोड़कर चले जाएंगे. जंगल में गोकशी कर रहे थे 3 बदमाश, पुलिस पर चला दी गोली  इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आज थाना बुढ़ाना पुलिस को मखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की परासौली के जंगल में गोकशी की घटना की जा रही है. इस सूचना पर थाना प्रभारी में और परासौली चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे तो देखा तीन अभियुक्त पास में खड़े गोवंश को काटने की तैयारी कर रहे हैं जब उन्होंने पुलिस पार्टी को देखा तो घबराकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. जब पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की तो उसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. एक अन्य बदमाश मौके पर पकड़ा गया है. पकड़े गए बदमाशों पर कई मुकदमे पहले से दर्ज दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जो पकड़ा गया बदमाश है उसका नाम गुफरान है. वह नगला का रहने वाला है. उसने बताया कि मेरा एक साथी जो रिजवान है वह भी नगला का रहने वाला है और उसका जो साला है वह कैराना का रहने वाला है जिसका नाम शमशाद है. यह काफी दिनों से गोकशी कर रहे थे आज यह पकड़े गए हैं इनको पुलिस हिरासत में लेकर के विधिक कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ में जो पता चला है रिजवान पर करीब एक दर्जन से ज्यादा गोकशी के अभियोग पंजीकृत है और उसका जो साला शमशाद है उस पर भी आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है. इनके पास से एक स्विफ्ट कर एक ( जिंदा )  गोवंश बछड़ा दो तमंचे 315 बोर और कारतूस बरामद हुए है. Tags: Muzaffarnagar crime, Muzaffarnagar news, Muzaffarnagar Police, Up news india, UP policeFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 16:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed