डॉक्टर ने रूम पर बुलाई थाई लड़की करने लगा गंदा काम चीखती हुई भागी युवती

सूरत के एक मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर बिरादरी को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है. एक रेजिडेंट डॉक्टर ने रंगरेलियां मनाने के लिए रात के अंधेरे में एक थाई युवती को कमरे पर ले आया. फिर उसके साथ ऐसी हरकत की कि लड़की चीखती हुए बाहर निकली.

डॉक्टर ने रूम पर बुलाई थाई लड़की करने लगा गंदा काम चीखती हुई भागी युवती
प्रोफेशन कोई भी लेकिन गंदी सोच और नीयत वाले लोगों की कोई कमी नहीं है. भगवान का रूप कहलाने वाले एक डॉक्टर ने ऐसी हरकत की है कि पूरी डॉक्टर बिरादरी शर्मशार हो गई है. उसने रंगरेलिया मनाने के लिए मेडिकल कॉलेज के अपने हॉस्टर में एक थाई लड़की को ले आया. फिर वह उसके साथ बेहद गंदी हरकत करने लगा. जब लड़की से यह जुर्म बर्दास्त नहीं हुआ तो वह अधनग्न अवस्था में चीखती हुई बाहरी निकली. फिर क्या था. इस डॉक्टर की हरकत से पूरा मेडिलक कॉलेज परिवार शर्मशार हो गया. यह घटना है सूरत के स्मीमेर मेडिकल कॉलेज की. यहां हड्डी रोग विभाग के रेजिडेंट फिजिशियन डॉ. ऋत्विक दार्जी ने रात के अंधेरे में अपने हॉस्टल में थाई लड़की को बुलाया था. यह रेजिडेंट फिजिशियन पहले भी विवादों में रह चुका है. दो साल पहले छात्रों के साथ उनकी रैगिंग की बात सामने आई है. बता दें कि पहले से ही विवादित रहे डॉ. ऋत्विक को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था. आधी रात को हॉस्टल में ले आया रेजिडेंट डॉक्टर ने शनिवार की रात जश्न मनाने के लिए थाई लड़की को आधी रात को छुपकर हॉस्टल में बुलाया. जिसके बाद डॉक्टर और थाई लड़की के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. डॉक्टर ने गुस्से में आकर थाई लड़की को थप्पड़ मार दिया. डॉक्टर रंगरेलिया मनाने के लिए थाई लड़की को बिना किसी की जानकारी के हॉस्टल में ले आया था. डॉक्टर से थप्पड़ खाने के बाद थाई लड़की अस्त-व्यस्त कपड़ों में कमरे से बाहर निकली और पूरे कैंपस में तमाशा मच गया. इस पूरे मामले को दबाने की भी कोशिश की गई. उधर, मामला वराछा पुलिस तक भी पहुंच गया. इस घटना के बाद पुलिस ने जांच के आदेश दे दिए हैं. कॉलेज के एक असिस्टेंट प्रोफेसर के मुताबिक, पूरे मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. ये मामला बेहद गंभीर है. इस संबंध में सारी जानकारी एचओडी को दे दी गयी है. कमेटी बनाकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम द्वारा संचालित सूरत मेडिकल कॉलेज में थाई लड़की को लाने और परिसर में शराब की बोतलें पाए जाने के बाद भी कई सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले इस डॉक्टर ने जनवरी 2022 में भी एक थाई लड़की को हॉस्टल के कमरे में बुलाया था. उसने जूनियर छात्राओं के साथ मारपीट किया था. इसके बाद ऋत्विक को छह महीने के लिए निलंबित किया गया था. Tags: Surat newsFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 12:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed