आपने गुनाह तो नहीं किया पर क्या यहीं मिल गया केजरीवाल को एडवांटेज
आपने गुनाह तो नहीं किया पर क्या यहीं मिल गया केजरीवाल को एडवांटेज
Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल आज जेल से बाहर आ सकते हैं. दिल्ली शराब कांड में अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है. आज बॉन्ड भरने के बाद वह तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे. गुरुवार को अदालत ने उनकी जमानत याचिका पर आदेश दिया.
नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली शराब घोटाला केस में अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई. सीएम केजरीवाल आज यानी शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे. राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी. हालांकि, अदालत से जमानत लेना अरविंद केजरीवाल के लिए इतना आसान नहीं था. भरी अदालत में ईडी ने आरोपों की बौछार कर दी थी. मगर अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने ईडी की दलीलों में से एक प्वाइंट ऐसा पकड़ा, जो शायद काम कर गया. ईडी की ओर से पेश हुए एएसजी राजू ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कोर्ट में जो दलील दी, ऐसा लगता है कि वही एक दलील अरविंद केजरीवाल के लिए एडवांटेज साबित हो गया.
सबसे पहले एएसजी राजू की उस दलील की चर्चा करते हैं. अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई हो रही थी. कोर्ट रूम में दोनों पक्षों ने अपनी दलीलें रखीं. ईडी की ओर से एएसजी राजू ने भी दलील रखी. उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मुकदमा चलाया जाना चाहिए, भले ही वह व्यक्तिगत रूप से किसी अपराध में शामिल न हों. अदालत में एएसजी राजू ने अरविंद केजरीवाल से कहा, ‘आपने भले ही गुनाह न किया हो, लेकिन आप आम आदमी पार्टी के मुखिया हैं, इसलिए आप जिम्मेदार हैं. अगर आम आदमी पार्टी किसी अपराध के लिए दोषी है, तो इसका मतलब है कि आप (अरविंद केजरीवाल) भी इसके लिए दोषी हैं.’
एएसजी राजू ने क्या दलील दी?
अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका का ASG राजू ने विरोध किया. कोर्ट के सामने उन्होंने आगे दलील दी कि आम आदमी पार्टी व्यक्तियों का एक संगठन है. अगर आम आदमी पार्टी ने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली है तो आम आदमी पार्टी के इंचार्ज को इस अपराध के लिए दंडित किया जाना चाहिए. यह PMLA की धारा 70 कहती है. आम आदमी पार्टी के इस कन्डक्ट के लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं. वे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं, इसलिए वे इसके लिए जिम्मेदार हैं.
अरविंद केजरीवाल को बेल, पर ED अब भी कर सकती है बड़ा खेल! आज का दिन क्यों अहम?
एएसजी राजू की दलील को पकड़ा
वहीं, अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश हुए वकील विक्रम चौधरी और ऋषिकेष ने एएसजी राजू की दलीलों पर पलटवार किया. अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि ई़डी अभी भी गिरफ्तारी का मूल्यांकन कर रही है लेकिन बयान देते रही कि 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई थी. अरविंद के वकील ने कहा कि ईडी कहती है कि मैं आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक हूं और इसलिए पार्टी द्वारा किए गए हर काम के लिए मैं जिम्मेदार हूं. आम आदमी पार्टी को 45 करोड़ कभी नहीं मिले थे. इतना ही नहीं, अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने ईडी की विश्वसनीयता पर ही सवाल उठा दिया.
ईडी पर आप का काउंटर अटैक
अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि क्या ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है? या कुछ राजनीतिक आकाओं के हाथों में खेल रही है? केजरीवाल को 21 मार्च को ही क्यों गिरफ्तार किया गया, उससे पहले क्यों नहीं? आप अरविंद केजरीवाल से क्या चाहते हैं? अरविंद केजरीवाल के ने आगे कहा कि अगर ईडी अभी भी सबूत इकट्ठा कर रही है तो यह कैसी जांच है. अरविंद केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी ने कहा कि अगस्त 2022 में जांच शुरू हुई. जुलाई 2023 तक ईडी के पास मेरे खिलाफ कुछ सबूत नही था. लेकिन पहला समन अक्टूबर 2023 में जारी हुआ. मुझे सीबीआई ने गवाह के तौर पर बुलाया है. 12 जनवरी को उन्होंने मुझे एक ईमेल भेजा. ईडी ने यह नहीं कहा कि मुझे संयोजक के तौर पर बुलाया गया था.
15 साल के साथी, अरविंद केजरीवाल के ‘संकटमोचक’, ED का चक्रव्यूह भेद बेल दिलाने वाले एडवोकेट ऋषिकेश कौन हैं?
अदालत ने ईडी की एक न सुनी
इसके बाद विशेष न्यायाधीश न्याय बिंदु ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल के जमानत आदेश पर 48 घंटे के लिए रोक लगाने का प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का आग्रह भी खारिज कर दिया. ईडी 48 घंटे की रोक के दौरान ऊपरी अदालत जा सकती थी. विशेष न्यायाधीश ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर आम आदमी पार्टी (आप) नेता केजरीवाल को रिहा करने का आदेश दिया. अदालत ने साथ ही आप नेता पर कई शर्तें भी लगायीं जिनमें यह भी शामिल है कि वह जांच को बाधित करने या गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे. विशेष न्यायाधीश ने केजरीवाल को यह भी निर्देश दिया कि जब भी जरूरी होगा, वह अदालत में पेश होंगे तथा जांच में सहयोग करेंगे. ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.
Tags: Arvind kejriwal, Delhi liquor scamFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 09:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed