Stop Stop भिड़ने के कगार पर थे दो प्‍लेन दांव पर थी सैंकड़ों जिंदगी फिर

Airport News: लॉस एंजिल्‍स एयरपोर्ट पर टेकऑफ को तैयार दो प्‍लेन लगभग आमने सामने आने की स्थिति में आ गए. गनीमत रही कि एटीसी की सूझबूझ से यह एक बड़ी घटना टल गई. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें...

Stop Stop भिड़ने के कगार पर थे दो प्‍लेन दांव पर थी सैंकड़ों जिंदगी फिर
Airport News: पहले कजाखस्‍तान में हुए प्‍लेन क्रैश में 38 लोगों की मौत, फिर साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जेजू एयरलाइंस की फ्लाइट 7C-2216 के क्रैश में 179 पैसेंजर-क्रू की मौत. इसी बीच, अमेरिका के लॉस एंजिल्‍स एयरपोर्ट से सामने आई खबर ने सभी के रोंगटे एक बार फिर खड़े कर दिए हैं. यह खबर उड़ान भरने को तैयार दो एयरक्राफ्ट्स के आमने सामने आने की घटना से जुड़ी थी. दरअसल, लॉज एंजिल्‍स एयरपोर्ट पर दोहपर के करीब 4:30 बजे रहे होंगे. एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टेकऑफ की इजाजत मिलने के बाद अटलांटा के लिए निर्धारित डेल्‍टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL-471 ने रोल ऑन कर दिया था. डेल्‍टा एयरलाइंस का एयरक्राफ्ट अपनी पूरी रफ्तार पकड़ चुका था, तभी एटीसी की नजर सामने से आ रही लाइम एयर की चार्टर्ड फ्लाइट 563 पर गई. यह फ्लाइट भी तेजी से रनवे की तरफ बढ़ रही थी. यह भी पढ़ें: रहस्‍य से भरे हैं वह चार मिनट, जिसने लील ली 181 जिंदगियां, इन दो बॉक्‍स पर टिकी सबकी निगाहें… एटीसी के अलर्ट से लेकर कंक्रीट के स्‍ट्रक्‍चर से टकराने के बीच सिर्फ चार मिनट का समय लगा. इन चार मिनटों को लेकर कई ऐसे सवाल हैं, जो एविएशन एक्‍सपर्ट के साथ इंवेस्टिगेटर्स को भी परेशान कर रहे हैं. कौन से हैं वह रहस्‍यमयी सवाल, जानने के लिए क्लिक करें. रन-वे की तरफ एक साथ बढ़ रहे थे दोनों विमान एटीसी ने देखा कि लाइम एयर का एयरक्राफ्ट तेजी से उसी दिशा में सामने की तरफ बढ़ रहा था, जिस दिशा से डेल्‍टा एयरलाइंस के एयरक्राफ्ट को टेकऑफ होना था. यह देखते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल में मौजूद सभी लोगों के हाथ पैर फूल गए. ऐसा लगा कि कुछ पलों के अंतराल में दोनों एयरक्राफ्ट आपस में भिड़ने वाले हैं. तभी एटीसी कंट्रोल में मौजूद एक कंट्रोलर ने तेजी से चिल्‍लाते हुए कहा.. Stop… Stop… Stop… चंद सेकेंड के अंतराल से बचा बड़ा हादसा गनीमत रही कि समय रहते लाइम एयर के पायलट ने एटीसी के इस इंस्‍ट्रक्‍शन को सुन लिया और अपने एयरक्राफ्ट के ब्रेक लगा दिए. चंद सेकेंड के अंतराल में डेल्‍टा एयरलाइंस का प्‍लेन हवा में उड़ गया और इसके बाद सभी ने राहत की सांस दी. आपको यहां बता दें कि लाइम एयर के इस एयरक्राफ्ट को गोंजागा यूनिवर्सिटी ने बुक किया था और इसमें यूनिवर्सिटी की पूरी बास्केटबॉल टीम मौजूद थी. यह भी पढ़ें: देहरादूनवालों खुश हो जाओ, मिलने वाली है इन दो शहरों से डायरेक्‍ट फ्लाइट, जरा शेड्यूल भी जान लो… देहरादूनवालों को नए साल की सौगात में दो नई डायरेक्‍ट मिलने वाली हैं. इंडिगो एयरलाइंस की ये दोनों फ्लाइट इलाके के पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने में साबित होंगी. कौन सी हैं ये फ्लाइट और क्‍या है शेड्यूल. जानने के लिए क्लिक करें. प्‍लेन में मौजूद थी यूनिवर्सिटी की बास्केटबॉल टीम वहीं इस घटना को लेकर एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि लाइम एयर का एम्ब्रायर E135 एयरक्राफ्ट गोंजागा यूनिवर्सिटी की बास्केटबॉल टीम को लेकर रनवे की तरफ बढ़ रहा था. एयरक्राफ्ट ने होल्ड बार्स की सीमा से बाहर जाता देख एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों ने पायलट्स को रुकने का निर्देश दिया था. वहीं, डेल्‍टा एयरलाइंस की अटलांटा जा रही फ्लाइट बिना किसी देरी के अपने गंतव्‍य के लिए उड़ान भर गई थी. Tags: Airport Diaries, Aviation News, Plane CrashFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 16:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed