Video: गजब मैथमेटिक्स पढ़ाती हैं जैसे कोई मैजिक कमाल की ये लेडी टीचर
Video: गजब मैथमेटिक्स पढ़ाती हैं जैसे कोई मैजिक कमाल की ये लेडी टीचर
Jamui News: सरकारी स्कूल की एक महिला शिक्षिका मैथमेटिकल ट्रिक अपना कर गणित को आसान बना दिया है. यह लेडी टीचर इनोवेशन रिकॉग्निशन अवार्ड से सम्मानित हो चुकीं हैं. प्रैक्टिकल कर छात्रों को मैथमेटिक्स की जानकारी देती हैं. अपने प्रयास से ये टीचर न केवल बच्चों के पसंदीदा शिक्षकों में से एक बन गई हैं, बल्कि इन्होंने विज्ञान को बच्चों के जीवन का अभिन्न हिस्सा भी बना दिया है.
हाइलाइट्स सरकारी स्कूल की महिला शिक्षिके मैथमेटिकल ट्रिक के मुरीद हैं बच्चे. इनोवेशन को अपनाकर कठिन गणित को भी बना दिया बेहद आसान. टीचर शोभा सिंह इनोवेशन रिकॉग्निशन अवार्ड से हो चुकी है सम्मानित. प्रैक्टिकल कर छात्रों को मैथमेटिक्स की जानकारी देती हैं टीचर शोभा सिंह.
जमुई. ऐसे तो सरकारी स्कूलों में पढ़ाई और वहां के शिक्षकों किसी शिकायतों की खबरें आती हैं, लेकिन कुछ खास भी तो होते हैं जो नाम कर जाते हैं. जमुई जिले के एक सरकारी स्कूल की ऐसी महिला शिक्षिका हैं अनोखे अंदाज में छात्रों को गणित पढ़ाती हैं. बरहट प्रखंड के कृत्यानंद अपग्रेडेड हाई स्कूल की शिक्षिका शोभा सिंह मैथेमेटिकल ट्रिक को अपनाते हुए गणित पढ़ाती हैं. मैथ के हाईट एंड डिस्टेंस और एरिया पैरामीटर जैसे टर्म को वो चीजों (वस्तुओं) का इस्तेमाल कर छात्रों को समझाती हैं, जिससे कठिन गणित आसान हो जाता है. महिला शिक्षिका शोभा सिंह गणित को कहानिओं से जोड़ प्रयोग करवा समझाती हैं. इनके पढ़ाने के अनोखे तरीके के कारण सम्मानित भी किया जा चुका है. महिला शिक्षिका के अनोखे अंदाज में गणित पढ़ाने के कारण यहां के बच्चे भी विज्ञान में बेहतर कर रहे हैं. अपनी शिक्षिका से विज्ञान सिख यहां के छात्र तरह-तरह के प्रोजेक्ट बनाते हैं.
शिक्षिका शोभा सिंह अनोखे अंदाज में गणित पढ़ाने के कारण चर्चित हैं. कागज के टुकड़े या घरेलू चीजों का प्रयोग कर इनोवेटिव तरीके से गणित पढ़ाने के कारण यह महिला शिक्षिका जिले भर चर्चित है. खेल- खेल और प्रयोग कर शोभा सिंह घरेलू उपकरण के इस्तेमाल से विज्ञान की पढ़ाई को काफी रोचक बना देती हैं और अब उन्हें इस काम के लिए पुरस्कार भी मिले हैं. शोभा सिंह की इस रचनात्मकता और नवाचार को देखते हुए, उन्हें ‘इनोवेशन रिकॉग्निशन अवार्ड’ से सम्मानित भी किया गया था. यह अवार्ड विज्ञान और गणित शिक्षकों के लिए देशभर में एक महत्वपूर्ण पहचान है, जो बच्चों को विज्ञान की जटिलताओं को सरलता से समझाने में सफल बनाता है.
यह महिला शिक्षिका ट्यूनीशिया की रानी की बैल की खाल वाली कहानी बढ़कर क्षेत्रफल और पैरामीटर को समझाती हैं. शिक्षिका शोभा सिंह बच्चे को अनोखे अंदाज में गणित पढ़ाने को लेकर बताती हैं कि इससे बच्चे मैथ को बड़ी आसानी से समझ पाते हैं. क्षेत्रफल का परिमाप, दूरी या ऊंचाई का हो यह सब चीज बच्चों को आसानी से समझ आती है. बच्चे कलकुलेशन आसानी से कर लेते हैं. छोटी-छोटी ट्रिक से बच्चे आसानी से समझ लेते हैं.
हाइट मापने के मामले में बताती है कि प्रोटेक्टर जिसे हम चांद बोलते हैं, जो हर जगह आसानी से मिल जाता है जिसमें एक स्ट्रॉ लगाकर एक इंस्ट्रूमेंट बनाया जाता है. इसमें एक धागा लगाकर, एक छोटा सा कोई भी वेट लगाकर 45 डिग्री के एंगल पर कोई भी हाइट को देखेंगे. दूरी को नाप करके अपनी हाइट जोड़ देने से उस वस्तु का हाइट निकल जाता है. इंस्ट्रूमेंट से किसी भी चीज की हाइट को मापी जा सकती है.
Tags: Amazing story, Bihar latest news, Jamui news, Unique newsFIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 15:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed