राजस्थान: 65 हजार सरकारी स्कूलों के सिलेबस में शामिल होगा रोड सेफ्टी विषय पढ़ें पूरा प्लान

Jaipur News: सड़कों पर वाहन चलाते समय जानलेवा हादसे पिछले एक साल में और बढ़ गए हैं. शहरी क्षेत्र की तरह अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़क हादसों में वृद्धि देखी जा रही है. दुर्घटनाएं ज्यादा होने का कारण वाहन की तेज गति, नियमों की पर्याप्त जानकारी न होना, घुमावदार मोड़, ड्रंकन ड्राइव और कई सड़कों पर पर्याप्त लाइट न होना मुख्य हैं. परिवहन विभाग ने अब एजुकेशन के माध्यम से सड़क हादसों में कमी लाने के लिए कमर कसी है.

राजस्थान: 65 हजार सरकारी स्कूलों के सिलेबस में शामिल होगा रोड सेफ्टी विषय पढ़ें पूरा प्लान
हाइलाइट्समुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा को लागू करने की तैयारी में परिवहन विभागबच्चे रोड सेफ्टी की जानकारी लेकर स्कूल से निकलेंगे तो सड़क हादसों में कमी आएगी. जयपुर. राजस्थान परिवहन विभाग बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को लेकर एडवांस प्लानिंग कर रहा है. इस प्लानिंग के तहत राज्य की सभी सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में रोड सेफ्टी से जुड़ी जानकारियों को पढ़ाया जाएगा. परिवहन विभाग का मानना है कि अगर बच्चे रोड सेफ्टी की जानकारी स्कूल से ही लेकर निकलते है तो आने वाले समय में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों में कमी आएगी. परिवहन विभाग राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर जुटा है. इसके लिए परिवहन विभाग ने ट्रैफिक पुलिस के साथ सभी स्कूलों के बच्चों को रोड सेफ्टी को लेकर अवेयर कैंपेन चलाया है. अब इस कैंपेन से एक कदम आगे जाते हुए परिवहन विभाग राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी सरकारी स्कूलों जिनकी संख्या लगभग 65 हज़ार के करीब है, के पाठ्यक्रम में रोड सेफ्टी विषय को शामिल करने जा रही है. सड़क दुर्घटना के मामलों में सिर्फ राजधानी जयपुर के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो साल 2021 में सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या 873 थी. यह आंकड़ा इस साल 2022 में बढ़कर अब तक 1066 हो गया है. सिर्फ एक साल में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में परिवहन विभाग की इस पहल से आने वाले समय में सड़क दुर्घटनाओं में कमी देखने की पूरी उम्मीद की जा रही है. नियमों के चलकर घटा सकते हैं सड़क हादसे संयुक्त परिवहन आयुक्त, सड़क सुरक्षा निधि सिंह के मुताबिक अगर बच्चे स्कूली स्तर पर ही परिवहन, यातायात और सड़क पर चलने के नियमों को समझ सकेंगे तो वो बेहतर तरीके से अपने वाहनों को चला सकते हैं और सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकते हैं. जब वो गाड़ी चलाने का लाइसेंस लेंगे जो उन्हें अच्छे तरीके से पता होगा कि वो अपना दुपहिया या चौपहिया वाहन सड़क पर कैसे चलाएंगे. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर धौलपुर: अनिल अग्रवाल का अनाथ बहनाें से है खास रिश्ता, 250 गरीब बेटियों की करवाई शादी बाड़मेर में प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए सुनहरा अवसर, यहां मिल रही निःशुल्क टेस्ट सीरीज Top 10 Breaking | Top Headline | 10 बड़ी खबर | Hindi News | Breaking News | Hindi Speed News नागौर का वह डेजर्ट, जिसे देखने फिल्मी हस्तियां और पर्यटक खिंचे चले आते हैं, क्या है इसकी विशेषता? राजस्थान में रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है स्किन डोनेशन, 6 महीने में महज एक डोनर आया सामने 900 किलो की गदा और 18 फीट लंबा धनुष, ये है भीलवाड़ा की नई पहचान! क्‍या आपने चखे हैं चूरू के मोठ दाल के बड़े! 30 साल से कायम है लाजवाब स्‍वाद 30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News रणथम्भौर की लेपर्ड कर रही झुंझुनूं लेपर्ड सफारी को आबाद, अब तक भेजी गई तीन मादा औषधीय गुणों से भरपूर है ये 'छोटा सेब', जानिए इसे खाने के फायदे जोधपुर को ग्रीन सिटी बनाने के लिए युवाओं का अनूठा प्रयोग, घर-घर बांट रहे आकर्षक फूलों के गमले राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर सड़क पर पैदल चलने वालों की भी होगी सुरक्षा संयुक्त परिवहन आयुक्त के अनुसार इसके साथ ही वे पैदल चलने वालों का ख्याल रखेंगे. उनको इस बात की बेहतर जानकारी होगी कि गाड़ी की स्पीड क्या होगी और लाइट सिग्नल को कैसे फॉलो करना है. हालांकि अभी ये योजना पाइपलाइन से बाहर निकल रही है और इसके नतीजे आने में कुछ वक्त लग सकता है, लेकिन सड़क हादसों को रोकने की बेहतर सोच से इसकी शुरूआत हो रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Accident, Jaipur newsFIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 17:39 IST