प्रेमी जोड़े ने किया ऐसा काम की देखते रह गए घरवाले दिखाई प्यार की ताकत

Churu News : चूरू में एक प्रेमी जोड़े ने जब अपने प्यार की ताकत दिखाई तो घर वाले उनके खून के प्यासे हो गए. इससे घबराया यह प्रेमी जोड़ा अब पुलिस की शरण में पहुंचा है. इस प्रेम कहानी का नायक अपनी प्रेमिका यानी नायिका से दो साल छोटा है. पढ़ें पूरी प्रेम कहानी.

प्रेमी जोड़े ने किया ऐसा काम की देखते रह गए घरवाले दिखाई प्यार की ताकत
चूरू. राजस्थान में आज भी आटा-साटा प्रथा से शादियां होती हैं. यानी लड़के के बदले लड़की या फिर लड़की के बदले लड़का. लेकिन बेमेल होने वाली यह शादियां कई बार फसाद बन जाते हैं तो कई बार ये प्यार की नई इबारत भी लिख देती हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है चूरू जिले में. यहां एक लड़की के परिजनों ने उसकी शादी आटा-साटा परंपरा के अनुसार करने की योजना बनाई लेकिन बाद में वे मुकर गए. लेकिन तब तक लड़की लड़के के प्यार में पड़ चुकी थी. बाद में जब परिजन राजी नहीं हुए तो दोनों ने भागकर शादी कर ली. लव मैरिज करने वाले पति और पत्नी आठवीं पास हैं. लव मैरिज करने के बाद दोनों को जान का खतरा सता है. इसलिए दोनों छिपते-छिपाते पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और मदद की मांग की है. दोनों का कहना है कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है लेकिन उन्हें परिवार वालों से जान का खतरा है. लिहाजा उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाए. 6 कमरों में 5 महिलाओं के साथ बंद थे 32 युवक, पुलिस ने पहुंचकर हालात देखे तो शरमाकर बंद कर ली अपनी आंखें प्रेमी जोड़ा खौफ के साए में रह रहा है इस प्रेम कहानी की नायिका कांता स्वामी (24) चूरू जिले के सुजानगढ़ इलाके के जिन्दरासर गांव की रहने वाली है. जबकि कहानी का नायक उसका प्रेमी दिनेश स्वामी (22) भी इसी इलाके के जगणियां बीदावतान का रहने वाला है. वह किराने की दुकान चलाता है. दोनों ने घर से भागकर जोधपुर में जाकर कोर्ट मैरिज की है. दोनों की शादी की खबर सुनकर उनके परिजन आग बबूला हो गए और उनसे अपना रिश्ता तोड़ लिया. इससे डरा यह प्रेमी जोड़ा खौफ के साए में अपना टाइम पास कर रहा है. घर के कुंडी लगाकर पति के साथ सोई थी पत्नी, आधी रात को कर डाला चौंकाने वाला बड़ा ‘खेल’ जोधपुर जाकर की कोर्ट मैरिज कांता के मुताबिक उसके परिजन पहले दिनेश से उसकी आटा-साटा पद्धति के तहत उसकी शादी करना चाहते थे. पर बाद में वे मुकर गए. लेकिन उसे दिनेश पंसद आ गया था. दोनों की करीब तीन साल से फोन पर बातचीत हो रही थी. परिजन जब नहीं मानें तो दोनों ने भागकर लव मैरिज करने की प्लानिंग कर ली. दोनों 26 नवंबर को घर से निकले और जोधपुर जा पहुंचे. वहां कोर्ट में शादी कर अपने प्यार को मुक्कमल अंजाम तक पहुंचा दिया. Tags: Love affair, Love marriage, Love StoryFIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 15:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed