अभी कर ले सुहागरात से पहले झूमा दूल्हा दुल्हन के सामने कर दी ऐसी हरकत
सोशल मीडिया वायरल वीडियो का खजाना है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखने पर लग रहा है कि शादी को लेकर ऐसा कौन खुश होता है. शादी के अरमान तो सबके दिल में रहता है. लेकिन, इस वीडियो को देख कर कहेंगे कि इस लड़के को आखिर खुशी की इतनी खुशी हो रही है.
यह वीडियो bridal_lehenga_designn हैंडल से चार दिन पहले अपलोड किया गया था. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो में दूल्हे की उत्साह को लेकर काफी चर्चा कर रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- शादी हो जाने दोबस, फिर देखती हूं तुमको. यूजर्स भी दूल्हे की हरकत से हैरान कर देता है. लोग कह रहे हैं, अपनी शादी पर भला ऐसा कौन करता है भाई. शादी पर लोग ऐसे पैसा कौन उड़ाता है. ऐसा लग रहा है कि इसकी शादी नहीं हो रही थी, फिर जब शादी हुई तो ये अपनी खुशी रोक नहीं पाया.
Tags: Bride groom, Marriage news