भारत में कोरोना के केस बढ़ना क्या खतरे का संकेत है बता रहे हैं विशेषज्ञ
भारत में कोरोना के केस बढ़ना क्या खतरे का संकेत है बता रहे हैं विशेषज्ञ
एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. एमसी मिश्र कहते हैं कि भारत में साल भर सर्दी-खांसी के मरीज आते रहते हैं. किसी भी मौसम में सामान्य सर्दी या फ्लू के मरीज आते ही रहते हैं. इसी तरह अब कोरोना हो गया है लेकिन चूंकि सामान्य फ्लू की कोई जांच नहीं होती और कोरोना की जांच मौजूद है तो इसके बारे में अच्छे से पता चल पा रहा है.
नई दिल्ली. भारत में कोरोना के मामलों में पिछले दो दिनों से फिर थोड़ा उछाल देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. वहीं 47 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. ऐसे में कोरोना के मामलों के धीरे-धीरे फिर बढ़ने से चिंता पैदा हो गई है. हालांकि बड़ा सवाल अभी भी यही है कि क्या कोरोना के नए केसों का इस संख्या में रोजाना सामने आना कोविड की चौथी लहर का संकेत है?
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. एमसी मिश्र कहते हैं कि जिस हिसाब से रोजाना कोरोना के मामले आ रहे हैं, यह अब सामान्य हो गया है. अगर 20 हजार तक केस रोजाना आ रहे हैं तो इनका आना स्वाभाविक है. चूंकि कोरोना अब हमारे आसपास मौजूद है और यह कहीं नहीं जा रहा है, न खत्म होने जा रहा है. लिहाजा सामान्य सर्दी, खांसी, जुकाम की तरह यह हमारे शरीरों को प्रभावित करता रहेगा. अब ऐसा होना असामान्य सा लग रहा है कि कोरोना के केस जीरो हो जाएं.
डॉ. मिश्र कहते हैं कि भारत में साल भर सर्दी-खांसी के मरीज आते रहते हैं. किसी भी मौसम में सामान्य सर्दी या फ्लू के मरीज आते ही रहते हैं. इसी तरह अब कोरोना हो गया है लेकिन चूंकि सामान्य फ्लू की कोई जांच नहीं होती और कोरोना की जांच मौजूद है तो इसके बारे में अच्छे से पता चल पा रहा है. हालांकि अब कोरोना के ये मामले आते रहेंगे. अन्य देशों के भी आंकड़े देखें तो वहां भी एक निश्चित संख्या में कोरोना के केस रोजाना और लगातार आ रहे हैं.
डॉ. मिश्र कहते हैं कि कोरोना के इतने मामलों के आधार पर अब देश में कोरोना पाबंदियां लागू होने की भी संभावना नहीं है. अब लोगों को ही निजी तौर पर अपनी सुरक्षा के लिए एहतियात बरतनी होगी. लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए मास्क पहनना चाहिए. मास्क को छोड़ना समझदारी नहीं है. सार्वजनिक जगहों पर जब भी जाएं तो कोशिश करें कि कोरोना नियमों का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग रखें क्योंकि वैक्सीन संक्रमण की गंभीरता से बचा सकती है संक्रमण को होने से नहीं रोक सकती. इसलिए सुरक्षा के उपाय करते रहें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Aiims delhi, Corona cases in india, Corona VirusFIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 14:39 IST