नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आगे बढ़ाने के लिए कई मोर्चों पर एक साथ काम किया है. समाज के हर तबके को विकास की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं. मोदी सरकार ने साल 2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है. खासकर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इससे आधी आबादी में मोदी सरकार काफी लोकप्रिय है. ओडिशा में इसका एक और उदाहरण देखने को मिला है, जब बीजेपी की सदस्यता अभियान के दौरान एक आदिवासी महिला बीजेपी के सीनियर लीडर बैजयंत जय पांडा को 100 रुपये दिए, ताकि उनका यह धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच सके. महिला के इस कदम से पीएम मोदी अभिभूत दिखे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि महिलाओं का आशीर्वाद उन्हें विकसित भारत के निर्माण के लिए काम करते रहने की प्रेरणा देता है. इससे पहले भाजपा नेता पांडा ने पीएम मोदी के प्रति आभार के रूप में 100 रुपये देने की इच्छा जताने वाली एक आदिवासी महिला की कहानी साझा की. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने तस्वीरें साझा करते हुए X पर कहा कि ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान एक आदिवासी महिला से उनकी मुलाकात हुई.
‘विरासत टैक्स, मुस्लिम आरक्षण, वन ईयर वन पीएम…’ नेटवर्क18 के साथ पीएम मोदी का सबसे बड़ा इंटरव्यू Very touched by this affection. I bow to our Nari Shakti for always blessing me. Their blessings inspire me to keep working to build a Viksit Bharat. https://t.co/Iw8m51zagY
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2024
महिला ने नहीं मानी हार
बैजयंत जय पांडा ने कहा, ‘इस आदिवासी महिला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त करने के लिए मुझे 100 रुपये देने की इच्छा व्यक्त की. उन्होंने मेरे इस स्पष्टीकरण को दरकिनार कर दिया कि यह आवश्यक नहीं है और जब तक मैंने हार नहीं मानी, तब तक वह अपनी बात पर अड़ी रहीं.’ पांडा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘यह ओडिशा और भारत में हो रहे परिवर्तन का प्रतिबिंब है.’
पीएम मोदी का जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेता बैजयंत जय पांडा के पोस्ट को शेयर करते हुए X पर इसका जवाब दिया है. पीएम मोदी ने लिखा, ‘इस स्नेह से मैं बहुत अभिभूत हूं. मुझे हमेशा आशीर्वाद देने के लिए मैं हमारी नारी शक्ति को नमन करता हूं. उनका आशीर्वाद मुझे विकसित भारत के निर्माण के लिए काम करते रहने के लिए प्रेरित करता है.’ बता दें कि मोदी सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के विकास के लिए कई तरह के कदम उठाए हैं. उज्ज्वला योजना महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है.
Tags: National News, Prime Minister Narendra Modi
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 18:04 IST