13 पद सैलरी- 2 लाख रुपये लोकेशन- गोवा सरकारी नौकरी के लिए तुरंत करें आवेदन

Goa Sarkari Naukri 2024: सुंदर समुद्री किनारों के लिए मशहूर गोवा में 13 रिक्त पदों पर सरकारी भर्ती की जा रही है. भारत सरकार ने मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी गोवा में सरकारी नौकरी की घोषणा की है. अगर आप गोवा जैसी टूरिस्ट प्लेस में अच्छी सैलरी वाली सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो mptgoa.gov.in पर जारी किया गया जॉब नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

13 पद सैलरी- 2 लाख रुपये लोकेशन- गोवा सरकारी नौकरी के लिए तुरंत करें आवेदन
नई दिल्ली (Goa Sarkari Naukri 2024). कॉलेज लाइफ से लेकर नौकरी जॉइन करने तक सभी गोवा घूमने का प्लान कभी न कभी जरूर बनाते हैं. अब आपको भारत सरकार खुद गोवा घूमने और वहां रहने का मौका दे रही है. भारत सरकार ने मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी गोवा में 13 पदों पर सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑफिशियल वेबसाइट mptgoa.gov.in पर जॉब नोटिफिकेशन 2024 चेक कर सकते हैं. मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी, गोवा पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय (Ministry of Ports, Shipping and Waterways) के अंतर्गत है. गोवा के इस पोर्ट पर विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है (MPA Vacancy 2024 Notification). अगर आप गोवा जैसे टूरिस्ट प्लेस में अच्छी सैलरी वाली सरकारी नौकरी के साथ जिंदगी के मजे लेना चाहते हैं तो वेबसाइट पर योग्यता व अन्य जरूरी डिटेल्स चेक करके आवेदन कर दें. MPA Vacancy 2024 Notification: गोवा में सरकारी नौकरी के रिक्त पद मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी की इस भर्ती के तहत कुल 13 पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी. ज्यादातर पद इंजीनियर, मरीन व फाइनेंस वालों के लिए हैं. डिप्टी सेक्रेटरी- 01 पद, GAD विभाग अकाउंट ऑफिसर GR.I- 02 पद, फाइनेंस विभाग असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 01 पद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग असिस्टेंट मैटेरियल मैनेजर Gr.I- 01 पद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेनी पायलट- 05 पद, मरीन लॉ ऑफिसर Gr.II- 01 पद, GAD असिस्टेंट कॉस्ट अकाउंट ऑफिसर- 01 पद, फाइनेंस असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 01 पद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद रेलवे में नौकरी कैसे मिल सकती है? पेंशन से लेकर यात्रा तक फ्री.. Sarkari Port Jobs: गोवा में नौकरी के लिए योग्यता ऊपर बताए गए सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास जरूरी सर्टिफिकेट/ डिग्री/ CA/ मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/ लॉ आदि की डिग्री होनी चाहिए. योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स जॉब नोटिफिकेशन 2024 में चेक कर सकते हैं. गोवा में सरकारी नौकरी भर्ती नोटिफिकेशन 2024 (Sarkari Naukri Notification) में उम्र सीमा, शैक्षिक योग्यता व अन्य जरूरी क्राइटेरिया की जानकारी विस्तार से दी गई है. MPA Vacancy 2024 Notification: पोर्ट में सरकारी नौकरी के लिए कैसे आवेदन करें? गोवा की इस सरकारी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अपना फॉर्म ऑफलाइन मोड में जमा करना होगा. नोटिफिकेशन में मौजूद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसमें सभी डिटेल्स भरने के बाद इस पते पर भेज दें- TO THE SECRETARY, MORMUGAO PORT AUTHORITY, HEADLAND, SADA, GOA -403804. इसमें विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों को 40 हजार से 2 लाख रुपये मासिक सैलरी तक दी जाएगी. Tags: Goa news, Govt Jobs, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 12:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed