दो एक्सप्रेसवे के बीच में बसेगी टाउनशिप सस्ते दाम में मिलेंगे प्लॉट इस शहर
दो एक्सप्रेसवे के बीच में बसेगी टाउनशिप सस्ते दाम में मिलेंगे प्लॉट इस शहर
New Towenship in Delhi-Ncr to be soon: दिल्ली-एनसीआर के ट्रांस हिंडन इलाके में बनने जा रही यह टाउनशिप गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की इंदिरापुरम से भी बेहतर और आधुनिक टाउनशिप होगी. इसीलिए इसका नाम इंदिरापुरम एक्सटेंशन रखा गया है. करीब 93 हेक्टेयर (230 एकड़) जमीन पर इसे बसाने की योजना है. इसमें रिहायशी प्लॉट, ग्रुप हाउसिंग, कमर्शियल स्पेस, ग्रीन बेल्ट, स्कूल, अस्पताल और पार्क जैसी सुविधाएं लोगों को मिलेंगी.