दिवालिया हो चली थी इंडियन इकनॉमी! तब 1991 में आया ऐतिहासिक बजट क्या था खास
Budget 1991 : क्या आपको पता है कि आधुनिक भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव साल 1991 में तत्कालीन वित्तमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने रखी थी. उन्होंने न सिर्फ भारत के लिए दुनिया का रास्ता खोला, बल्कि डूबती अर्थव्यवस्था को बाहर भी निकाल लिया.
