जम्मू-कश्मीर: यासीन मलिक की पेशी पर मौजूदगी रोकने के लिए CBI पहुंची सुप्रीम कोर्ट

जम्मू-कश्मीर: एयरफोर्स के 4 अफसरों की हत्या के मामले की जम्मू की टाडा कोर्ट में आज सुनवाई है. इसमें यासीन मलिक की पेशी को लेकर विवाद पैदा हो गया है. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि मलिक को खुद जम्मू में पेश होने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए.

जम्मू-कश्मीर: यासीन मलिक की पेशी पर मौजूदगी रोकने के लिए CBI पहुंची सुप्रीम कोर्ट
हाइलाइट्सयासीन मलिक के खिलाफ जम्मू की टाडा कोर्ट में एयरफोर्स अफसरों की हत्या के मामले की सुनवाई. जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के आतंकियों ने 1990 में वायुसेना के 4 अधिकारियों की हत्या कर दी थी. आज भी यासीन मलिक तिहाड़ जेल से वर्चुएली ही जम्मू की टाडा कोर्ट में पेश होगा. नई दिल्ली. वायुसेना के अधिकारियों की हत्या के मामले में आज अलगाववादी नेता यासीन मलिक के खिलाफ जम्मू की टाडा कोर्ट में सुनवाई होगी. जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के आतंकियों ने 1990 में वायुसेना के चार अधिकारियों की हत्या कर दी थी. आज भी यासीन मलिक तिहाड़ जेल से वर्चुएली ही जम्मू की टाडा कोर्ट में पेश होगा. उसने खुद टाडा कोर्ट में पेश होने की अनुमति मांगी थी. तिहाड़ जेल प्रशासन ने यासीन मलिक को जम्मू टाडा कोर्ट में पेश होने की अनुमति नहीं दी है. अब यासीन मलिक के केस को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में यासीन मलिक की जम्मू के टाडा कोर्ट में खुद पेश होने की अनुमति मिलने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है. सीबीआई ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के हालात ठीक नहीं है. इसलिए यासीन मलिक को खुद पेश होने की इजाजत नहीं दी जाए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: CBI, Kashmir Terrorist, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : November 23, 2022, 12:22 IST