2148 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई 10 ठिकानों पर मारा छापा

करीब 2,148 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के 10 ठिकानों पर छापा मारा है. मुम्बई और गुजरात में करीब 10 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

2148 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई 10 ठिकानों पर मारा छापा
नई दिल्ली. महाराष्ट्र के नरीमन पॉइंट इलाके में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI ) द्वारा दिए गए करोड़ों रुपये के बैंक लोन घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीबीआई इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज करके 10 लोकेशनों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक करीब 1,438.45 करोड़ और 710.85 करोड़ के कर्ज लेकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया था. लिहाजा इसी मामले में छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और सबूतों को जांच एजेंसी द्वारा जब्त किया जा रहा है. इस केस में कई प्राइवेट लोगों, कंपनियों सहित कई अज्ञात सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ भी मामले की तफ्तीश शुरू की गई है. सीबीआई द्वारा दर्ज जो पहली एफआईआर है, उस एफआईआर के अंतर्गत पहले मामले में जिन लोगों और कंपनी को आरोपी बनाया गया है, उनके नाम इस तरह हैं- Mrs.Suman Vijay Gupta, Director(Guarantor), Mumbai (Maharashtra) Prateek Vijay Gupta, Director(Guarantor), Mumbai (Maharashtra) M/s Ushdev International Ltd, Mumbai Unknown public servants & unknown others सीबीआई ने जो दूसरा एफआईआर दर्ज किया है, उस एफआईआर के अंतर्गत जिन प्रमुख लोगों और कंपनियों को आरोपी बनाया गया है, वो इस तरह हैं – M/s Anil Ltd., Ahmedabad,  Amol Shripal Sheth, Director,  Kamalbhai R Sheth, Director,  Anish Kasturbhai Shah, Director,  Ms. Indira J Parikh Dipal Palkhiwala, Director,  Anurag Kothawala, Director,  Shashin A Desai, Director  Unknown private persons and public servants. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Banking scam, CBI, CBI investigation, CBI RaidFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 14:28 IST