बैंकॉक की फ्लाइट में हुए बेकाबू एयर होस्टेस से बोला युवक- और दो! स्टॉफ परेशान
बैंकॉक की फ्लाइट में हुए बेकाबू एयर होस्टेस से बोला युवक- और दो! स्टॉफ परेशान
सूरत से बैंकॉक के लिए शनिवार पहली बार फ्लाइट सर्विस शुरू हुई थी. एयर इंडिया को भरोसा नहीं था कि इतनी अच्छी रिस्पॉन्स मिलेगी. 98 प्रतिशत सीट फुल होने के बाद भी एयर इंडिया की एयर होस्टेस काफी परेशान नजर दिखीं. उन्हें गुजरातियों की मांग को अस्वीकार करना पड़ गया और उन्हें वापस सीट पर लौटने की अनाउंसमेंट करनी पड़ी.
सूरत. विदेश जाना घूमना हर भारतीयों का शौक होता है. इस शौक में एक और भी है फ्लाइट की सवारी. हवाई यात्रा के दौरान कई मौकों खास कर विदेश जाते वक्त फ्लाइट्स मुफ्त सर्विस प्रोवाइड करती है ताकि पैसेंजर बाद में हवाई यात्रा के लिए उन्हीं की कंपनी को महत्ता दे. इस मुफ्त सर्विस में खाना, चाय, कॉफी और ड्रिंक्स (शराब) भी शामिल रहता है. लेकिन, कभी-कभार यह मुफ्त की सर्विस विमान कंपनी को भारी पड़ जाती है. भारतीय लोग मुफ्त की रेवड़ी तोड़ने में पीछे नहीं रहती, गुजराती हो तो और भी क्या कहना और ऊपर से शराब हो तो मजे ही मजे. कुछ ऐसा ही नजारा दिखा सूरत से बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट फ्लाइट में देखने को मिला. यात्रियों ने 2 लाख की शराब चपत कर दी.
दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस की चेन्नई-सूरत-बैंकॉक फ्लाइट में पहले दिन 98 प्रतिशत सीट फुल थी. गुजरातियों ने एक बार फिर शराब के प्रति अपना प्रेम दिखाया है. इस बार उन्होंने ऐसा किया कि सरकार को शराबबंदी वाले निर्णय पर विचार करने पर मजबूर हो जाए. खास बात यह है कि सूरत से बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट में पहले ही दिन यात्रियों ने शराब पीकर पहली फ्लाइट का उद्घाटन किया. यात्रियों ने इतनी ज्यादा शराब पी ली कि फ्लाइट में मौजूद सारा स्टॉक खत्म हो गया. स्टॉक खत्म एयरलाइन स्टाफ परेशान नजर आए.
हद तो तब हो गई जब गुजरातियों ने दीव, दमन या गोवा में नहीं बल्कि फ्लाइट में जम कर शराब छलकाई. सूरत से बैंकॉक के लिए पहली बार सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू की गई थी. इस फ्लाइट को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. पहली फ्लाइट 98 प्रतिशत हाउसफुल रही. इस फ्लाइट में करीब 300 यात्री सवार थे. जिन्होंने 4 घंटे के सफर के दौरान 1.80 लाख रुपये की 15 लीटर शराब पी ली. इसके साथ ही यात्रियों ने फ्लाइट में व्हिस्की-बीयर समेत स्टॉक भी खत्म कर दिया. इतना ही नहीं, सूरतियों ने फ्लाइट में नाश्ते का इतना लुत्फ उठाया कि सारे स्नैक्स खत्म हो गए. खमण, थेपला समेत खाने-पीने की सभी चीजों का स्टॉक खत्म होने से फ्लाइट के क्रू मेंबर्स भी टेंशन में आ गए.
इस बीच सुरती ने बैंकॉक की फ्लाइट में सफर का वीडियो भी बनाया है. जिसमें वे शराब, बीयर, स्नैक्स का मजा लेते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सूरत के लिए फ्लाइट है तो फ्लाइट अटेंडेंट को सारी तैयारी रखनी होगी.
Tags: Air india, Liquor shop, Surat newsFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 13:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed