विशाल मॉनसून मैराथन 28 को नैनीताल में विजेता के लिए बड़ा नगद इनाम आप भी ले सकते हैं हिस्सा
विशाल मॉनसून मैराथन 28 को नैनीताल में विजेता के लिए बड़ा नगद इनाम आप भी ले सकते हैं हिस्सा
मैराथन का आयोजन करने वाली संस्था रन-टू-लिव के मुताबिक अगर अब भी आप रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक आखिरी मौका बचा है. कोरोना काल के चलते खेलों के जो महत्वपूर्ण आयोजन उत्तराखंड में टले, उनमें यह रेस भी थी, जो एक बार फिर होने जा रही है.
नैनीताल. अगर आप स्पोर्ट्स के शौकीन हैं और दौड़ने में रुचि रखते हैं तो आपके लिए उत्तराखंड स्थित झीलों की नगरी नैनीताल में एक बहुत खूबसूरत आयोजन होने जा रहा है. देश ही दुनिया के कई धावक इस दौड़ में शिरकत करेंगे और वह भी माॅनसून की फुहारों व बौछारों के बीच. खास बात यह है कि इस इस रेस का नाम भी मॉनसून माउंटेन मैराथन है, जो 11वीं बार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है. मैराथन 28 अगस्त को नैनीताल में होगी, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तकरीबन पूरी हो गई है और विदेशों से भी कुछ रजिस्ट्रेशन हुए हैं.
नैनीताल में होने वाली राष्ट्रीय मॉनसून माउंटेन मैराथन कुल 21 किलोमीटर की होगी. जो इस मैराथन का विजेता बनेगा, उसे 50 हजार रुपये का नगद इनाम भी दिया जाएगा. इस रेस का आयोजन करने वाली संस्था रन-टू-लिव संस्था के सेक्रेटरी और इंटरनेशनल एथलीट हरीश तिवारी के मुताबिक साल 2019 में अंतिम बार इस रेस का आयोजन किया गया था. कोविड के कारण दो साल तक यह रेस नहीं हो सकी. कोविड काल के बाद एक बार फिर इस आयोजन का निर्णय लिया गया है.
इस रूट पर दौड़ेंगे मैराथन के धावक
तिवारी ने बताया कि संस्था पिछले नौ सालों से इस मैराथन का आयोजन करती है. नैनीताल के डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने भी अधिकारियों को इस मैराथन की तैयारी में जुटने के निर्देश दिए. डीएम के मुताबिक मॉउंटेन मैराथन रेस मल्लीताल के पन्त पार्क से शुरू होकर अपर मालरोड, इंडिया होटल स्नोव्यू, टांकी बैंड, किलबरी, बारा पत्थर, शेरवुड कॉलेज, राजभवन, फांसी गधेरा, लोअर माल रोड होते हुए वापस पन्त पार्क तक पहुंचेगी.
आपके लिए हिस्सा लेने का अंतिम मौका
रन-टू-लिव के हरीश तिवारी के मुताबिक अभी तक मैराथन के लिए 800 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा दिया है, जिसमें कीनिया, यूगांडा और दुबई तक के खिलाड़ी शामिल हैं. फिलहाल संस्था ने मैराथन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए हैं. फिर भी अगर आप नैनीताल में होने वाली 11वीं राष्ट्रीय मॉनसून माउंटेन मैराथन में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपके पास एक अंतिम मौका है. 27 अगस्त को आप बीडी पांडे अस्पताल के सामने बने ओपन एयर थिएटर में पहुंच सकते हैं. यहां सुबह 11 से शाम 4 बजे तक मैराथन के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Marathon, Nainital newsFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 07:34 IST