14000 घोंसले अनोखा मिशन! यहां गौरैयाओं के लिए जो हुआवो पूरे देश के लिए मिसाल
World Sparrow Day: मेहसाणा की सेवा सजीव सेतु संस्था पिछले आठ साल से गौरैया के घोंसलों का वितरण कर रही है. पिछले सात सालों में संस्था द्वारा 14000 से अधिक घोंसलों का वितरण किया गया है. इस साल भी 2000 घोंसलों का वितरण करने का लक्ष्य है.
