क्या झारखंड में JDU की नैया पार लगाएंगे नीतीश कुमार के मित्र सरयू राय

Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में भी सियासी हलचल तेज हो गई है. जेडीयू नीतीश कुमार के चेहरे के साथ-साथ झारखंड में भी एक बड़े राजनीतिक चेहरे को आगे कर मैदान में उतरने की तैयारी में जुटी है.

क्या झारखंड में JDU की नैया पार लगाएंगे नीतीश कुमार के मित्र सरयू राय
पटना. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ना सिर्फ झारखंड बल्कि बिहार में भी सियासी हलचल तेज हो गई है. इसकी वजह है बिहार की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों जेडीयू और आरजेडी झारखंड विधानसभा के चुनावी समर में उतरेंगी. झारखंड में आरजेडी तो तेजस्वी यादव और लालू यादव के चेहरे पर उतरेगी लेकिन जेडीयू नीतीश कुमार के चेहरे के साथ-साथ झारखंड में भी एक बड़े राजनीतिक चेहरे को आगे कर मैदान में उतरने की तैयारी में जुटी है. दरअसल, इसकी चर्चा तब तेज हो गई थी, जब झारखंड के कद्दावर नेता और विधायक सरयू राय ने पटना में आकर नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार ने भी अपने पुराने मित्र सरयू राय को संकेत दे दिया है कि झारखंड में जेडीयू को आगे बढ़ाएं. सकारात्मक संकेत सरयू राय ने भी नीतीश कुमार को दे दिया है. सरयू राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा, ‘पटना मुख्यमंत्री निवास में नीतीश कुमार के साथ भेंट हुई. झारखंड विधानसभा के आगामी चुनाव में हमारी संभावित भूमिका के बारे में संक्षिप्त परंतु फलदायक चर्चा हुई. साथ में झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने पर सहमति बनी. शेष चुनावी औपचारिकताओं पर जेडीयू नेतृत्व शीघ्र निर्णय लेगा.’ जाहिर है सरयू राय की पोस्ट ने तस्वीर बहुत कुछ साफ कर दिया है. जेडीयू भी झारखंड में एक मजबूत और कद्दावर नेता की तलाश में थी, जो सरयू राय के तौर पर मिलता दिख रहा है. दरअसल संजय झा जब जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने थे तब उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि जेडीयू पूरी मजबूती से झारखंड विधान सभा चुनाव लड़ेगी. वो कौन-कौन सी सीट होगी इसे चिह्नित किया जाएगा और जेडीयू पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी. जेडीयू का इसके पहले भी झारखंड में मजबूत आधार रह चुका है और उसके कई विधायक भी झारखंड में बने हैं लेकिन पिछले कुछ साल में जेडीयू की झारखंड में पकड़ कमजोर हुई जिसके बाद झारखंड में पार्टी कमजोर होती चली गई. जेडीयू एक बार फिर से झारखंड में पुराने जनाधार को पाने के लिए कमर कस रही है. इसी कड़ी में खीरू महतो को झारखंड से राज्य सभा बनाकर संसद भेजा लेकिन बावजूद इसके झारखंड में जेडीयू को मजबूती नहीं मिल पा रही थी. इसी बीच नीतीश कुमार ने झारखंड में अपने करीबी और मजबूत नेता-मंत्री अशोक चौधरी को प्रभारी बनाया जिसके बाद झारखंड में जेडीयू की हलचल तेज हुई है. अशोक चौधरी कहते हैं कि झारखंड में जेडीयू का बड़ा जनाधार रहा है. नीतीश कुमार के विकास के चेहरे पर मतदाताओ ने पहले भी वोट भी किया है. हमारी कोशिश है कि जेडीयू झारखंड में फिर से अपने पुराने दौर को वापस पाए और हम झारखंड में संगठन को मजबूत कर रहे हैं और सरयू राय भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं. बातें आगे बढ़ी हैं. बहुत जल्द इसकी जानकारी भी आप लोगों को साझा की जाएगी. सरयू राय झारखंड के मजबूत नेता माने जाते हैं. उन्होंने झारखंड में अपनी पकड़ भी बनाई है. साथ ही संगठन का भी उन्हें काफी अनुभव है. बीजेपी में भी लंबे समय तक रह कर राजनीति की है लेकिन राजनीतिक वजहों से बीजेपी से अलग होकर राजनीति कर रहे हैं. निर्दलीय चुनाव लड़कर विधायक भी बन चुके हैं. सरयू राय के राजनीतिक सूझ-बूझ की भी खूब चर्चा होती है जिसका फायदा जेडीयू उठाने की तैयारी में है. वहीं सरयू राय को भी एक पार्टी की दरकार थी जो जेडीयू के साथ दूर हो सकती है. Tags: Bihar News, Jharkhand news, Nitish kumar, Saryu RaiFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 23:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed