IPL: दिल्ली की हार से परेशान ऋषभ पंत बताया कहां हुई गलती वापसी का प्लान
IPL: दिल्ली की हार से परेशान ऋषभ पंत बताया कहां हुई गलती वापसी का प्लान
दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 के सोमवार के मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 21 गेंद बाकी रहते ही 7 विकेट से हरा दिया.
कोलकाता. दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 के सोमवार के मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 21 गेंद बाकी रहते ही 7 विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत इस हार से बेहद परेशान दिखे. उन्होंने केकेआर से मिली इस हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी टीम ने पर्याप्त रन नहीं बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाए. दिल्ली की टीम वरुण चक्रवर्ती (3/16), हर्षित राणा (2/28) और वैभव अरोड़ा (2/29) की धारदार गेंदबाजी के सामने परेशान दिखी. उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. एक समय तो उसका स्कोर 8 विकेट पर 111 रन हो गया था. नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कुलदीप यादव (35 रन, 26 गेंद) ने दिल्ली को 150 के पार पहुंचाया. उनके अलावा सिर्फ ऋषभ पंत (27 रन, 20 गेंद) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.
कोलकाता नाइटराइडर्स ने इसके जवाब में फिल सॉल्ट की 33 गेंद में पांच छक्कों और सात चौकों से 68 रन की पारी की बदौलत 16.3 ओवर में तीन विकेट पर 157 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. इस जीत के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के आईपीएल पॉइंट टेबल में 12 अंक हो गए हैं. राजस्थान रॉयल्स (16) पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है. दिल्ली की टीम 11 मैच में 10 अंक लेकर छठे नंबर पर है.
ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि पहले बल्लेबाजी करना अच्छा विकल्प था लेकिन एक बैटिंग यूनिट के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. 150 रन (153 रन) निश्चित रूप से प्रतिस्पर्धी स्कोर नहीं था. लेकिन यह खेल का हिस्सा है. हमारे सामने एक लंबा ब्रेक है, जहां हम अपनी गलतियों से सीख सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी यह आपका दिन नहीं होता. हम जिस तरह से आगे बढ़ रहे थे, वह बहुत अच्छा था. टी20 क्रिकेट में आप हर बार बच नहीं सकते. हमने 40-50 रन कम बनाए. मुझे लगता है कि 180 से 210 के बीच कुछ भी अच्छा लक्ष्य होता. गेंदबाजों को काफी मदद मिली लेकिन एक बैटिंग यूनिट के तौर पर हमने उन्हें पर्याप्त रन नहीं दिए.’
.
Tags: Delhi Capitals, IPL 2024, Rishabh PantFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 06:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed