COVID-19 New Variant : कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट ने आखिर फिर क्यों बढ़ाई केंद्र सरकार की चिंता

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. कोरोना वायरस का नया रूप एक बार फिर देश में दाखिल हो चुका है. ओमिक्रॉन का नए 5-6 नए सब वेरियंट्स देखे जा रहे हैं. इनमें BF.7, BQ.1, XBB, BA.2.75 आदि शामिल हैं.

COVID-19 New Variant : कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट ने आखिर फिर क्यों बढ़ाई केंद्र सरकार की चिंता
नई दिल्ली. त्योहारों के दौरान ओमिक्रॉन के नए सबवेरिएंट ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा एक बार फिर से बढ़ा दिया है. देश के तीन राज्यों में इस नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है, जिसने दुनिया के दूसरे देशों में कोरोना के मामलों को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. इसलिए केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय का ज़ोर प्रिकॉशन डोज को मिशन मोड में बढ़ाने पर है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. कोरोना वायरस का नया रूप एक बार फिर देश में दाखिल हो चुका है. ओमिक्रॉन का नए 5-6 नए सब वेरियंट्स देखे जा रहे हैं. इनमें BF.7, BQ.1, XBB, BA.2.75 आदि शामिल हैं. गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में इन नए सबवेरिएंट की पुष्टि हुई है. भारत के पड़ोसी चीन सहित दुनिया के कई देशों में इन वेरियंट्स की वजह से कोरोना संक्रमण के मामले अचानक बढ़े हैं. ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, जानें क्या है इसके लक्षण और कैसे करें बचाव कोरोना वायरस के इन नए सब वेरियंट्स को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय भी अलर्ट मोड में है. यही वजह है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने insacog, ntagi और डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के अधिकारियों के साथ मंगलवार शाम बैठक की. कितना खतरनाक है नया सब वेरियंट्स? हालांकि अब तक इन नए वेरियंट्स से किसी को कोई गंभीर बीमारी की खबर नहीं सामने आई है, लेकिन शुरुआत में कई बार वायरस के व्यवहार का पता नहीं चलता. इसलिए नज़र इस बात पर है कि कहीं अस्पताल में दाखिले तो नहीं बढ़ रहे या फिर आईसीयू केयर की ज़रूरत तो नहीं पड़ रही और मौत के आंकड़ों में कोई बढ़ोतरी तो नहीं हो रही है. ये भी पढ़ें- दुनिया भर में मिल रहा कोरोना वायरस का नया-नया वेरिएंट, जानें आखिर कहां होगा इसका अंत क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के उपाय ओमिक्रॉन के इस नए सबवेरिएंट के लक्षणों में लगातार खांसी होना, सुनने में परेशानी, सीने में दर्द और कंपकंपी शामिल है. यह गंध पहचानने की क्षमता पर भी असर डाल सकता है. माना जा रहा है कि यह नया कोविड वेरिएंट बुजुर्गों और खासकर गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है. ऐसे में इन सभी को वैक्सीन की बूस्टर डोज़ देने की सलाह दी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Coronavirus, Covid-19 in IndiaFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 16:21 IST