समुद्र में कुछ ऐसा दिखा जिसने सीवी रमन की दुनिया ही बदल दी
Physicist C V Raman: भौतिक विज्ञानी सी. वी. रमन का जीवन संघर्ष और समर्पण की मिसाल है. उनकी खोज आज लेजर तकनीक, मेडिकल साइंस में उपयोग की जा रही है. आजादी के दौर में उन्होंने लाखों युवाओं को प्रेरित किया. सी. वी. रमन को 1930 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला.