किस्मत के खेल निरालेकुत्तों का निवाला बन जाती अब बड़े घर में पलेगी-बढ़ेगी
किस्मत के खेल निरालेकुत्तों का निवाला बन जाती अब बड़े घर में पलेगी-बढ़ेगी
किस्मत के खेल निराले होते हैं...यह बात एक बार फिर तब साबित हुई जब नाले में रख दी गई नवजात बच्ची को नया जीवन मिला और उसे एक बड़ा घर भी नसीब हुआ. इस बच्ची को कुत्तों और लावारिस जानवरों से नुकसान पहुंचाने के लिए नाले में रख दिया गया था, पर अब वह पंजाब के एक समृद्ध परिवार में पलेगी और बढ़ेगी.