कौन है ये महिला जिसको राहुल गांधी ने बुला लिया मंच पर जानकर हो जाएंगे हैरान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के उत्तरी-पश्चिमी सीट पर गुरुवार को एक टाउन हॉल कार्यक्रम में भाग लिया. यह कार्यक्रम दिल्ली के मंगोलपुरी में आयोजित हुआ. इस टाउन हॉल कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के न्याय संकल्प पत्र में महिला न्याय के तहत 5 गारंटी सहित महालक्ष्मी योजना पर चर्चा हुई.

कौन है ये महिला जिसको राहुल गांधी ने बुला लिया मंच पर जानकर हो जाएंगे हैरान
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दिल्ली में एंट्री हुई. राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली के उत्तरी-पश्चिमी सीट पर एक टाउन हॉल कार्यक्रम में भाग लिया. यह कार्यक्रम दिल्ली के मंगोलपुरी में आयोजित हुआ. इस टाउन हॉल कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के न्याय संकल्प पत्र में महिला न्याय के तहत 5 गारंटी सहित महालक्ष्मी योजना पर चर्चा हुई. बता दें कि इस प्रोग्राम में राहुल गांधी ने महिलाओं के प्रश्नों को धैर्यपूर्वक सुनकर उसका जवाब दिया. साथ ही कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर भविष्य में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी महिलाओं को बताया. राहुल गांधी ने महिलाओं से चर्चा के दौरान कहा कि आज पिछड़ों, आदिवासी, दलितों, अल्पसंख्यकों की बात तो हर जगह होती है परंतु महिलाओं की बात कोई नही करता. मैं यहां आपकी बात, आपके साथ, आपके बारे में चर्चा करने आया हूं. यह दौर ऐसा है कि जब महिला और पुरुष दोनों खेत, मजदूरी, कम्पनी, कॉल सेंटर, अन्य क्षेत्रों में काम करती हैं. बड़े शहरों में कंपनी में महिला और पुरुषों को पैसे की कोई परेशानी नही होती है, लेकिन दोनों काम करके जब शाम को घर आते हैं तब महिलाओं की दूसरी शिफ्ट शुरु हो जाती है. खाना बनाना, बच्चों की देखभाल करना, महिला परिवार के भविष्य के बारे में सोचती, पैसे बचाती हैं. राहुल गांधी का दिल्ली में था पहला चुनावी कार्यक्रम राहुल गांधी ने कहा, ‘पुरुष जहां 8 घंटे काम करते है वहीं महिलाएं 16 घंटे काम करती हैं. हम आपके 8 घंटे अतिरिक्त काम करने के लिए एक योजना लेकर आए हैं. महालक्ष्मी योजना. उन्होंने कहा कि अगर हम महिला को 1000 और पुरुष दोनों को 1000 रुपये दे तो अधिकांश पुरुष उसे तुरंत खर्च कर देगा. परंतु महिला 1000 रुपये को बच्चों की पढ़ाई, भविष्य के लिए बचाने की सोचकर ही खर्च करेगी. महिला पुरुषों से बेहतर पैसा बचाने की सोच रखती हैं.’ दिल्ली के नॉर्थ-वेस्ट सीट पर राहुल गांधी ने महिलाओं के साथ टाउन हॉल शो किया. राहुल गांधी ने कहा कि महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत सरकार आपको 8500 रुपये मासिक अथवा 1 लाख रुपये सालाना भारत में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को 5 जुलाई को उनके खाते में भेजेगी. यह सिलसिला हर महीने तब तक जारी रहेगा जब वह परिवार गरीबी रेखा से ऊपर नही आ जाता. महिला परिवार को वित्तीय रूप से सक्षम बना सकती है.’ राहुल गांधी ने कहा कि हम लोकसभा, विधानसभा, सरकारी नौकरी, पब्लिक सेक्टर, अस्पताल, शिक्षा संस्थान, प्राइवेट संस्थाओं में 50 प्रतिशत नौकरी महिलाओं को देंगे. जब तक हम राजनीति, कॉर्पोरेट, पब्लिक सेक्टर, न्यायायिक व्यवस्था सहित देश भर में महिलाओं को भागीदारी नही मिलेगी, देश तरक्की नही कर सकता. सबसे जरुरी है महिला विधायक, सांसद, मंत्री बननी चाहिए और जब तक महिला विधायक और सांसद नहीं बनती तब तक आपकी आवाज ऊपर तक नही पहेंचेगी. आपको पंचायत में प्रधानी में जगह मिल गई, हम आपको लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा भेजेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर क्षेत्र में 50 प्रतिशत महिला हों. राहुल गांधी ने दिल्ली में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कई कार्यक्रम किया. महिला कांग्रेस की पुरानी कार्यकर्ता रही हैं टाउन हॉल कार्यक्रम जब खत्म हो रहा था, तभी कांग्रेस पार्टी की एक पुरानी कार्यकर्ता को राहुल गांधी ने पहचान लिया. राहुल गांधी ने उस महिला को मंच पर बुला लिया और उसका परिचय दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव से कराया. उस महिला के बारे में न्यूज 18 हिंदी ने दिल्ली कांग्रेस के एक नेता से बात की तो उनका जवाब था, ‘राहुल गांधी पीसीसी अध्यक्ष देवेंद्र यादव से उस महिला के बारे में बातचीत कर रहे थे. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यह हमारी पुरानी कार्यकर्ता हैं, इनको आप संगठन में भी अपने साथ जोड़ें. मैं इनको दिल्ली के कई कार्यक्रमों में देख चुका हूं.’ Tags: Congress leader, Loksabha Election 2024, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 21:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed