जनता को जब जरूरत हुई तो वो हमेशा ही गायब रहे 4 बार के BJP सांसद क्यों हारे

जनता को जब जरूरत हुई तो वो हमेशा ही गायब रहे 4 बार के BJP सांसद क्यों हारे
(संदीप मिश्रा /Sandeep Mishra) Sitapur Lok Sabha Chunav Ground Report: सीतापुर में इंडी गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी राकेश राठौर की ऐतिहासिक जीत के बाद अब राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई हैं. होटल हो या फिर पान की दुकान, शहर हो या फिर गांव की टेड़ी-मेढ़ी पगडंडियां, हर जगह सिर्फ एक ही चर्चा हो रही है- कांग्रेस प्रत्याशी राकेश राठौर की ऐतिहासिक जीत और भाजपा प्रत्याशी तथा चार बार के सांसद राजेश वर्मा की करारी हार की. चुनावी नतीजों और चर्चाओं से एक बात साफ होती नजर आ रही है कि भाजपा ‘इंडी’ गठबंधन से नहीं अपनों और प्रत्याशी के विरोध से हार गई. शहर के एक ढाबे पर कुछ लोग चाय पी रहे थे. उन्हीं में से पंकज नाम के शख्स, जो की लॉन्ड्री का काम करते है, उनका मानना था कि जो जीता वही सिकंदर. उनका कहना था कि मानो नव निर्वाचित सांसद राकेश राठौर राज योग लिखवा कर आए हों. जिसने सत्ता में रहते हुए अपनी विधायकी को ठुकरा दिया, उसे तो यह सम्मान जनता द्वारा मिलना ही चाहिए. पास ही बैठे अधिवक्ता प्रदुम्न का कहना था कि भाजपा प्रत्याशी दो लोगों के साथ चुनाव लड़ रहे थे. एक तो चुनाव हो रहा था विरोधी दल के नेता के साथ, दूसरा अपनों से भी जुझ रहे थे. इसी बीच पास में ही बैठे व्यापारी नेता सुधीर ने कहा कि आखिर जनता ने पूर्व सांसद राजेश वर्मा को 20 साल अपने सर-माथे पर बिठाया लेकिन वह जनता से कभी मिले नहीं. हमेशा जनता से दूरी ही बनाए रखी. जब जनता को उनकी जरूरत हुई तो वह हमेशा ही गायब रहे. इस बार खुद जनता ने उन्हें अपने से दूर कर दिया. यहां कि जनता ने ऐसे व्यक्ति को अपना सांसद चुना जो हर समय उनकी बात सुनने के लिए मौजूद है. इसी तरह की कुछ चर्चाएं पान की दुकान पर भी हो रही हैं. Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Sitapur news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 12:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed